13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपस्वी व कर्मयोगी थे मिसाइल मैन

सीवान : गणतंत्र भारत के 11 वें राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर जिले में शोक की लहर दौड़ गयी. आम जन से लेकर खास तक को जैसे उनके निधन की सूचना मिली, सभी शोक में डूब गये. सरकारी कार्यालयों से लेकर शिक्षण संस्थानों, राजनीतिक कार्यालयों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण […]

सीवान : गणतंत्र भारत के 11 वें राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर जिले में शोक की लहर दौड़ गयी. आम जन से लेकर खास तक को जैसे उनके निधन की सूचना मिली, सभी शोक में डूब गये. सरकारी कार्यालयों से लेकर शिक्षण संस्थानों, राजनीतिक कार्यालयों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. समाहरणालय परिसर में डीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्व कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये.
पुष्प अर्पित करने वालों में एसपी विकास वर्मन, डीडीसी रविकांत तिवारी, एसडीओ दुर्गेश कुमार, डीआरडीए निदेशक कुमार रामानुज, डीएसओ देवेंद्र कुमार दर्द आदि शामिल थे. भाजपा जिला कार्यालय में भी पर शोक सभा का आयोजन कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी गई. शोकसभा में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह, नगर उपसभापति कर्णजीत सिंह, महामंत्री राहुल तिवारी, योगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार रोज, अभय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, संजय पांडे आदि मौजूद थे.
पूर्व काबीना मंत्री व जदयू नेता अवध बिहारी चौधरी ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. राजद के पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिंह ने कहा कि स्व कलाम अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक देश के विकास के लिए तत्पर रहे.
कांग्रेस प्रदेश सचिव कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक स्व कलाम ने भारत को शिखर तक पहुंचाने का काम किया. जदयू के जिलाध्यक्ष मुतरुजा अली कैसर के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया. लोजपा कार्यालय पर भी शोकसभा का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह व मीडिया प्रभारी संजीव प्रकाश ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति कलाम ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक भारत के विकास का ही सपना देखा.
लोजपा के शैलेंद्र चौबे, रेनू देवी, अलसउद अहमद, पंकज सिंह, सैफुद्दीन खां, अली संजर ने भी शोक प्रकट किया. परिसदन में रालोसपा जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, ललन सीवानी, अमित कुमार, जितेंद्र सिंह पटेल, हेमंत सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
बसपा के प्रदेश महासचिव प्रो गणोश राम के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर एमएससी डॉ मेघ राज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थिति थे. रेडक्रॉस में सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया.
फ्री थिंकर्स फोरम द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर अध्यक्ष राजीव रंजन राजू, प्रो नवीन कुमार सिन्हा, प्रो पारस नाथ सिंह, प्रो प्रिय रंजन शुक्ल, राकेश चौधरी, राजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. तुरहा समाज के जिलाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें