दहेजलोभियों ने विवाहिता को जलाया
शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए मायके वालों पर बना रहे थे दबाव गोरेयाकोठी : डेढ़ माह पूर्व विवाहिता को ससुराल वालों ने तेल छिड़क कर जला दिया. दहेज में पूरी रकम नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों […]
शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए मायके वालों पर बना रहे थे दबाव
गोरेयाकोठी : डेढ़ माह पूर्व विवाहिता को ससुराल वालों ने तेल छिड़क कर जला दिया. दहेज में पूरी रकम नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
थाना क्षेत्र के भीठी गांव के अनिल दूबे के पुत्र गुड्डू दूबे की शादी डेढ़ माह पूर्व भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोरा गांव में बैकुंठ मिश्र की पुत्री रूबी देवी के साथ हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुराल वाले रूबी पर दहेज का दबाव बना रहे थे. रूबी के पिता श्री मिश्र ने बताया कि परिजन पांच लाख की मांग कर रहे थे. लेकिन शादी के समय दो लाख रुपये और बाइक सहित अन्य सामान दिया गया था. उसके बाद शादी हुई. शादी के कुछ ही दिनों बाद से मुङो और बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. दहेज की रकम पूरी नहीं करने पर परिजनों ने मेरी बेटी को जला दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाते समय सोनपुर के करीब उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि रूबी के पति राजस्थान में काम करते है. उनके और ससुर की साजिश के तहत उसकी सास व देवर ने उसे जला कर मार डाला.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है. सीवान से फर्द बयान आते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.