पुलिस पदाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

चुनाव आयोग के निर्देश पर डीआइजी सारण ने की कार्रवाई – गृह जिले व छह वर्षो से अधिक समय से जमे पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला सीवान :चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण का दौर शुरू हो चुका है.गृह जिले व छह वर्षो से अधिक समय से जिले में जमे पुलिस कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 12:43 AM
चुनाव आयोग के निर्देश पर डीआइजी सारण ने की कार्रवाई
– गृह जिले व छह वर्षो से अधिक समय से जमे पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
सीवान :चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण का दौर शुरू हो चुका है.गृह जिले व छह वर्षो से अधिक समय से जिले में जमे पुलिस कर्मियों को डीआइजी सारण द्वारा स्थानांतरित किया गया है. जीवी नगर इंस्पेक्टर उद्धव सिंह का स्थानांतरण गोपालगंज किया गया है. वहीं नौ सब इंस्पेक्टर व चार सहायक सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है.
कहते हैं अधिकारी
स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को 31 जुलाई तक अपना योगदान स्थानांतरित जगहों पर दे देना है. आदेश सभी एसपी को भेज दिया गया है.
अजीत कुमार राय, डीआइजी
इनका हुआ तबादला
सब इंस्पेक्टर-सत्यदेव गिरि, अवधेश कुमार सिंह, पारस नाथ सिंह, कन्हैया तिवारी, अशोक कुमार सिंह का गोपालगंज स्थानांतरण हुआ है. वहीं सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे, रवींद्र मोची, रामा कांत भगत का स्थानांतरण सारण किया गया है.
सहायक अवर निरीक्षक प्रेम कुमार सिंह का स्थानांतरण सारण किया गया है. वहीं सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद यादव, नंद किशोर सिंह व यदुनंदन शर्मा का स्थानांतरण गोपालगंज किया गया है.
वहीं सारण से जिले में जिनका स्थानांतरण हुआ है, उनमें अवर निरीक्षक जय बहादुर सिंह, जय शंकर सिंह, उमेश शर्मा, गोपाल प्रसाद, शैलेंद्र कुमार सिंह, दुर्गा किस्कू, महेश रजक, चंद्र देव सिंह शामिल हैं. वहीं एएसआइ बागेश्वरी तिवारी, राजेंद्र कुमार सिंह, उमाकांत तिवारी, सुरेश मंडल शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version