मायके आयी विवाहिता का अपहरण
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में एक विवाहिता का अपहरण कर लिया गया. थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के बच्च भगत की विवाहिता पुत्री सुगंती देवी का अपहरण उसी गांव के कुछ लोगों ने 17 जुलाई को कर लिया. बच्च भगत ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री ससुराल से मायके […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में एक विवाहिता का अपहरण कर लिया गया. थाना क्षेत्र के बालापुर गांव के बच्च भगत की विवाहिता पुत्री सुगंती देवी का अपहरण उसी गांव के कुछ लोगों ने 17 जुलाई को कर लिया. बच्च भगत ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री ससुराल से मायके आयी थी. कुछ दिन बाद उसका अपहरण कर लिया गया.
पुलिस ने थाना कांड संख्या 244/15 में मामला दर्ज किया है. इसमें बसंतपुर के कल्लू मियां व उसकी मां व भाई को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.