ओपीडी के साथ-साथ महिला इमरजेंसी सेवा हुई बहाल

सीवान : जिले में नये डीएम के आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के हाकिमों ने लचर स्वास्थ्य सेवा को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं. सोमवार महिला व पुरुष ओपीडी तथा इमरजेंसी का ड्यूटी रोस्टर तैयार हो गया है. डॉक्टरों ने रोस्टर के हिसाब से काम करना शुरू भी कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 11:55 PM
सीवान : जिले में नये डीएम के आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के हाकिमों ने लचर स्वास्थ्य सेवा को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं. सोमवार महिला व पुरुष ओपीडी तथा इमरजेंसी का ड्यूटी रोस्टर तैयार हो गया है.
डॉक्टरों ने रोस्टर के हिसाब से काम करना शुरू भी कर दिया है. सोमवार को उपाधीक्षक डॉ एमके आलम ने स्पष्ट कर दिया कि अब किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. किसी को अगर परेशानी हो, तो सिविल सजर्न से मिल कर अपनी समस्या बताएं. सिविल सजर्न ने सभी कर्मचारियों व डॉक्टरों की समस्याएं सुनी. उसके बाद सही से कार्य करने का निर्देश दिया. विभाग द्वारा एक जुलाई को सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति तोड़े जाने के बाद तीन जुलाई से ओपीडी व महिला इमरजेंसी पूर्ण रूप से ठप थे. हालांकि विभाग ने सात नये डॉक्टरों को सदर अस्पताल में काम करने की हरी झंडी दे दी थी.
लेकिन 15 डॉक्टरों में से करीब आधे से अधिक डॉक्टरों के छुट्टी पर चले जाने से पुरुष आपातकाल सेवा भी चरमराने लगी थी. इसको देखकर सीएस ने सभी पीएचसी,रेफरल व अनुमंडल अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देश दिया था कि मरीज को सदर अस्पताल की जगह पीएमसीएच रेफर करें.दो दिनों से ओपीडी सेवा बहाल होने तथा महिला इमरजेंसी सेवा चालू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली.
महीनों से बंद सिजेरियन होगा चालू : लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि 20 अप्रैल को सदर अस्पताल में तोड़ फोड़ की घटना के बाद बंद हुए सिजेरियन क्या फिर चालू होगा ? तोड़ फोड़ की घटना के बाद सदर अस्पताल के ओटी को अस्पताल प्रशासन करीब साढ़े तीन महीने बाद भी ठीक नहीं करा सका. सदर अस्पताल में प्रतिदिन जहां तीन से चार सिजेरियन होते थे. आज महीने में एक भी नहीं हो रहे हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सोमवार से सदर अस्पताल में ओपीडी के साथ इमरजेंसी सेवा को बहाल कर दिया गया है. कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. नोटिफिकेशन के बाद योगदान नहीं करने वाले या लंबी छुट्टी पर जाने वाले तीन डॉक्टरों डॉ चंद्र शेखर कुमार,डॉ अनिल कुमार तथा डॉ रीता रानी चौधरी की सूचना प्रधान सचिव को फैक्स द्वारा दे दी गयी है. पूर्व से सदर अस्पताल से गायब रहने वाले डॉक्टरों की सूचना भी शीघ्र प्रधान सचिव को भेज दी जायेगी.
डॉ एमके आलम, उपाधीक्षक , सदर अस्पताल

Next Article

Exit mobile version