दुकानदार की चाकुओं से गोद कर हत्या
मैरवा . नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित मिशन कंपाउड की दुकान में दिनदहाड़े एक दुकानदार की चाकुओं से बुरी तरह गोद डाला. सूचना पर इधर दुकान के पीछे स्थित घर से निकल कर आयी उसकी पत्नी व पोते उसकी स्थिति देख बिफर पड़े. आसपास के लोग व परिजन ने उन्हें रेफरल अस्पताल लाये, जहां […]
मैरवा . नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित मिशन कंपाउड की दुकान में दिनदहाड़े एक दुकानदार की चाकुओं से बुरी तरह गोद डाला. सूचना पर इधर दुकान के पीछे स्थित घर से निकल कर आयी उसकी पत्नी व पोते उसकी स्थिति देख बिफर पड़े. आसपास के लोग व परिजन ने उन्हें रेफरल अस्पताल लाये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं होने के चलते पुलिस को तह तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मुख्य मार्ग पर आशा टॉकिज के बगल में स्थित मिशन कंपाउड के मालिक व रेडियो दुकानदार सुनील डेविड की हत्या चाकुओं से गोद कर किसी ने कर दी. घटना सुबह की है. कंपाउड के अन्य दुकानदारों ने घटना के बाद अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर मौके पर उपस्थित मृतक के लड़के टिंकू डेविड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि घटना के समय उसका लड़का नशे की हालत में था. वहीं परिजनों द्वारा डेविड के छत से गिरने की बात बतायी जा रही है. चर्चा है कि सुनील डेविड की हत्या में परिजन में से ही किसी के शामिल होने की आशंका है.
थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि कि सुनील डेविड की हत्या में परिजनों में से ही किसी पर शक है.