युवा वर्ग को मार्गदर्शन जरूरी : इंद्रदेव

प्रतिभा सम्मान, 2015 का हुआ आयोजन सीवान : आज गुरुकुल और गुरु की जो परंपरा हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित की गयी थी, वह आज देखने को नहीं मिल रही है़ इससे हमारे युवा अपने मूल उद्देश्य से भटक गये हैं, जिन्हें मार्गदर्शन और मंथन दोनों की जरूरत है. ये बातें गुरुवार को जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 11:55 PM
प्रतिभा सम्मान, 2015 का हुआ आयोजन
सीवान : आज गुरुकुल और गुरु की जो परंपरा हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित की गयी थी, वह आज देखने को नहीं मिल रही है़ इससे हमारे युवा अपने मूल उद्देश्य से भटक गये हैं, जिन्हें मार्गदर्शन और मंथन दोनों की जरूरत है.
ये बातें गुरुवार को जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सानी बसंतपुर गांव स्थित शहीद भगत सिंह इंटरमहाविद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व काबीना मंत्री इंद्रदेव प्रसाद ने कहीं उन्होंने कहा कि हर वर्ष आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूं.
उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता एक कुम्हार और घड़ेजैसा है़ जैसे कुम्हार अपने घड़े को बनाने के बाद पकाता है और उसे बजा कर देखता है, ठीक उसी प्रकार शिक्षक भी अपने शिक्षा की अग्नि में आपको तैयार करता है़
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री और कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य डॉ श्यामनारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया़ उसके बाद कॉलेज की छात्र ममता कुमारी, पूजा कुमारी,निशा एव रिंकी कुमारी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया. कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष ने कहा कि हमें शिक्षित होने के साथ अपने चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना जरूरी है़
कॉलेज के प्राचार्य जागेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि आज हमें डॉ कालम जैसे महानायक की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है़ मौके पर शिक्षाविद दारोगा प्रसाद, प्रभुनाथ प्रसाद, प्रो किशोर पांडेय, मनोज सिंह, धर्मलाल प्रसाद, प्रो ललन प्रसाद, प्रो औरगंजेब, कंचन देवी सहित कॉलेज के शिक्षक व स्थानीय लोग मौजूद थ़े कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य ने किया़

Next Article

Exit mobile version