ग्रामीणों ने जाम की सड़क
प्रशासन व पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ किया हंगामा गोरेयाकोठी : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दुधरा गांव में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन व पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ हंगामा किया. सड़क जाम होने से घंटों आवागमन बाधित रहा. ग्रामीणों का कहना था कि पीडीएस दुकानदारों के पास कूपन ले जाने […]
प्रशासन व पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ किया हंगामा
गोरेयाकोठी : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दुधरा गांव में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन व पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ हंगामा किया. सड़क जाम होने से घंटों आवागमन बाधित रहा.
ग्रामीणों का कहना था कि पीडीएस दुकानदारों के पास कूपन ले जाने के बाद न अनाज दिया जा रहा है न केरोसिन. कई दुकानदार वजन भी कम देते हैं. महिलाओं का कहना था कि बीपीएल व इंदिरा आवास के लिए सरकारी कर्मियों द्वारा पैसे मांगे जाते हैं.
लेकिन आज तक हमलोगों का बीपीएल में नाम नहीं जोड़ा गया है. गांव में जो लोग संपन्न हैं,उनको ही इंदिरा आवास मिला है. लोगों ने कहा कि हमलोगों को दूसरी पीडीएस दुकान से जोड़ा जाये.
लोगों ने ग्राम सेवक, सचिव आदि पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार, सरपंच तारकेश्वर सिंह व शमशूल होदा ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
लोगों ने इस संबंध में आवेदन सरपंच को दिया. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो प्रखंड मुख्यालय का भी घेराव करेंगे.
हंगामा करने वालों में ईश्वरी महतो, विजय महतो, शबनम निशा, रामकली कुंवर, रमेश प्रसाद, राजनाथ प्रसाद, मंटू साह आदि शामिल थे.