सवारी गाड़ी पलटी खलासी की मौत

थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के समीप गोरेयाकोठी-अफराद मुख्य मार्ग पर सीवान आ रही सवारी से भरी 407 गाड़ी चालक के संतुलन खो देने से पलट गयी, जिससे घटना स्थल पर ही खलासी की मौत हो गयी.वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 11:44 PM

थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के समीप गोरेयाकोठी-अफराद मुख्य मार्ग पर सीवान आ रही सवारी से भरी 407 गाड़ी चालक के संतुलन खो देने से पलट गयी, जिससे घटना स्थल पर ही खलासी की मौत हो गयी.वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया,

जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना में मृत खलासी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर शेखपुरा का अब्दुल सतार बताया जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ श्रीनिवास, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआइ गौरीशंकर बैठा पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये. गाड़ी दुधरा बाजार से सीवान आ रही थी. प्रशासन व ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

घायलों में पिपरा के हरदम राम, जयराम राम, गुप्त मांझी, राजेश राम, बिगु राम, कलामुद्दीन, बिंदवल के प्रमोद राम, गुदल सिंह, दुधरा की रीता देवी, कौशल्या देवी, सिंगारा कुंवर, हरपुर के रामबाबू कुमार, नूर जहां खातून, जसौली की रीता देवी व पीएचसी की एएनएम प्रियंका शामिल हैं. घायलों में अधिकतर मजदूर हैं, जो सीवान मजदूरी करने आ रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही महम्मदपुर शेखपुरा में मातम छा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

शव पहुंचते ही मचा कोहराम : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर शेखपुरा में खलासी अब्दुल सतार का शव पहुंचते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला पार्षद देवेश कांत सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मुखिया सुरेंद्र सिंह, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, अच्छे लाल राय आदि ने परिजनों से मिल कर सांत्वना दी और परिजनों को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की. इधर, घटना के बाद अस्पताल में भरती घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में अधिकतर दवाएं नहीं थी. परिजनों को बाहर से दवाएं खरीदनी पड़ीं, जिससे अस्पताल में दिन भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Next Article

Exit mobile version