अस्पताल में जांच टीम को मिली अव्यवस्था
सीवान : लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में लंबे समय से नाकाम रहे सदर अस्पताल प्रशासन का हाल जानने बुधवार को डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम पहुंची. टीम को हर तरफ अव्यवस्था व लापरवाही ही नजर आयी. अधिकतरचिकित्सक अपने कक्ष से गायब थे, महिला ओपीडी में ताला लटक रहा था. साढ़े […]
सीवान : लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में लंबे समय से नाकाम रहे सदर अस्पताल प्रशासन का हाल जानने बुधवार को डीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम पहुंची. टीम को हर तरफ अव्यवस्था व लापरवाही ही नजर आयी.
अधिकतरचिकित्सक अपने कक्ष से गायब थे, महिला ओपीडी में ताला लटक रहा था. साढ़े तीन घंटों तक जांच में जुटी रही टीम ने 41 बिंदुओं पर जांच की. टीम अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी. प्रभात खबर सदर अस्पताल की अव्यवस्था को लगातार उजागर करते हुए शासन व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराता रहा.
14 अगस्त के अंक में पृष्ठ संख्या 6 पर ‘अस्पताल ही बीमार,तो कौन करेगा इलाज’ शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था.जिस पर नवागत जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने संज्ञान में लेते हुए हालात का जायजा लेने के लिए वरीय उप समाहर्ता अनीशा सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया. यह टीम औचक निरीक्षण को पहुंची और ओपीडी के दवा वितरण केंद्र से जांच शुरू हुई. जांच टीम ने जानना चाहा कि सदर अस्पताल में आज की तारीख में कौन सी दवा कितनी मात्र में उपलब्ध है.