अज्ञात वृद्ध की गला रेत कर हत्या

तरवारा (सीवान) : जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थिति कोइरी टोला गांव के समीप गंडक नहर के तट से बुधवार को पुलिस ने एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का गला रेता शव बरामद किया. शव मिलने की जानकारी लोगों को अहले सुबह तब हुई, जब शौच जाने के क्रम में झाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 1:42 AM

तरवारा (सीवान) : जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थिति कोइरी टोला गांव के समीप गंडक नहर के तट से बुधवार को पुलिस ने एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का गला रेता शव बरामद किया.

शव मिलने की जानकारी लोगों को अहले सुबह तब हुई, जब शौच जाने के क्रम में झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति को पड़ा देखा. शव मिलने की सूचना इलाके में जंगल की आग तरह फैल गयी और देखते-ही-देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी थी, जो पायजामा व कु रता पहने हुए था.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मौके पर गिरे खून के नमूने को भी इकट्ठा किया गया ताकि जांच के क्रम में इसका उपयोग किया जा सके. घटना स्थल का जायजा लेने के बाद थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version