सीवान : नगर के लक्ष्मीपुर व रामनगर मुहल्ले के लोग लालटेन युग में जीने को मजबूर हो गये है. कारण कि नगर में रहते हुए भी उन्हें देहाती फीडर से बिजली की सप्लाइ हो रही है, जिसके कारण बिजली काफी कम रहती है.
साथ ही हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. विडंबना यह है कि उन्हें बिजली तो देहाती क्षेत्र से मिल रही है, लेकिन चार्ज शहरी क्षेत्र का लिया जा रहा है.
कब से है समस्या : आंदर ढाला पर रेलवे ओवर ब्रिज बनने से लोगों को सुविधा हुई, लेकिन यह इन मुहल्लों के लिए समस्या बन गयी.
ओवर ब्रिज बनने के दौरान ढाला क्रॉस कर जा रहा बिजली का केबल काट दिया गया और उसे तत्काल के लिए पचरुखी फीडर से जोड़ा गया. बाद में उसे पुन: शहरी फीडर से पूर्ववत जोड़ा जाना था. लेकिन विभागीय मनमानी का आलम यह है कि मुहल्ले वासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.
आंदोलन के बाद भी मिला सिर्फ आश्वासन : शहरी फीडर से अपना सप्लाइ बहाल करने के लिए लोगों ने कई बार विद्युत विभाग व स्थानीय प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों से गुहार लगायी, लेकिन हर जगह सिर्फ आश्वासन ही मिला.
आंदोलन के बाद भी नहीं चेता विभाग : अपनी गुहार से थक कर मुहल्ले के लोगों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया औरओवर ब्रिज समेत शहर का चक्का जाम कर दिया.
इसके बाद प्रशासन की नींद खुली और प्रशासन और बिजली विभाग के आलाधिकारियों ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दे कर मामला शांत कराया. लेकिन इसके बाद विभाग कान में तेल डाल कर सो गया.
क्या कहते हैं डीएम
आपके माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. इस समस्या का शीघ्र समाधान के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिया जा रहा है.
महेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, सीवान