सोशल मीडिया जनता को कर रही दिग्भ्रमित : प्रभुनाथ

बिहार में भाजपा का सत्ता हथियाने का चल रहा असफल प्रयास महाराजगंज : भाजपा बिहार में पैर जमाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसे जनता स्वीकारने को तैयार नहीं है.भाजपा के सभी प्रयासों का बिहार की जनता नकार रही है. बीजेपी ऊहा-पोह की स्थिति में गलत बयानबाजी कर रही है. उक्त बातें महाराजगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 11:20 PM
बिहार में भाजपा का सत्ता हथियाने का चल रहा असफल प्रयास
महाराजगंज : भाजपा बिहार में पैर जमाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, जिसे जनता स्वीकारने को तैयार नहीं है.भाजपा के सभी प्रयासों का बिहार की जनता नकार रही है. बीजेपी ऊहा-पोह की स्थिति में गलत बयानबाजी कर रही है. उक्त बातें महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहीं.
श्री सिंह ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह को जनता की चिंता रहती है. पार्टी की नहीं. जनता के हित में मैं जदयू संसदीय दल के नेता पद से त्याग दिया था.
जब महाराष्ट्र में बिहारियों पर कहर बरपाया जा रहा था, तब भाजपा के सांसद अपनी कुरसी से चिपके रहे. मैं बिहार की स्मिता से अपनी कुरसी को बड़ा नहीं समझा. महागंठबंधन के लोग समाज को जोड़ने व जनहित में कुछ करने में विश्वास करते हैं.
महागंठबंधन बिहार की जनता की भलाई के लिए अगली नीति तैयार करने में लगा है. भाजपा के लोग जनता को गुमराह करने में लगे हैं. बिहार की जनता सजग है. अगली सरकार महागंठबंधन की बनेगी.

Next Article

Exit mobile version