सीवान में व्यवसायी की गोली मार हत्या

बैंक की शाखा हटा कर अपने मकान में ले जाने पर विवाद मैरवा/सीवान : सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर मैरवा में व्यवसायी की हत्या कर दी. आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. रात में ही शहर के प्रमुख मार्गो को अवरुद्ध कर आगजनी शुरू कर दी. बढ़ते तनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:42 AM
बैंक की शाखा हटा कर अपने मकान में ले जाने पर विवाद
मैरवा/सीवान : सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर मैरवा में व्यवसायी की हत्या कर दी. आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. रात में ही शहर के प्रमुख मार्गो को अवरुद्ध कर आगजनी शुरू कर दी.
बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां छह थानों की पुलिस जुट गयी और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने खुद पहुंच कर कमान संभाली और लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. घटना के विरोध में मंगलवार को मैरवा बाजार बंद रहा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रसिद्ध व्यवसायी प्रेम कुशवाहा सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने मकान में बैठे थे. तभी तीन बाइकों पर बदमाश पहुंचे और उन पर तीन गोलियां दाग दीं. घायल व्यवसायी को अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र दीपक कुमार उर्फ पिंटू कुशवाहा के बयान पर गोपालगंज के भोरे थाने के अइनी निवासी चंदन सिंह और मैरवा के हरपुरटोला निवासी वसीर नट समेत सात व दो अज्ञात को नामजद किया गया है.
एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि हत्या का कारण स्टेट बैंक शाखा के स्थानांतरण को ले कर रंजिश बताया जा रहा है. कुछ दिनों पूर्व एसबीआइ शाखा मृत व्यवसायी के मकान में स्थानांतरित हुई थी.

Next Article

Exit mobile version