व्यवसायी हत्याकांड के खुलासे में जुटी पुलिस
प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन सीवान : मैरवा में सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा व्यवसायी प्रेम कुशवाहा की हत्या के मामले में दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य नामजदों की गिरफ्तारी में जुटी है. साथ ही मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही […]
प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन
सीवान : मैरवा में सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा व्यवसायी प्रेम कुशवाहा की हत्या के मामले में दो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य नामजदों की गिरफ्तारी में जुटी है.
साथ ही मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. हत्या के बाद पूरे शहर में भय व दहशत का माहौल कायम है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है.
विशेष टीम का गठन : नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया है. प्रशिक्षु डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय को इसकी कमान सौंपी गयी है.
स्थानीय पुलिस व एसआइटी उनके नेतृत्व में जांच व छापेमारी में जुटी है. पुलिस टीम की छापेमारी बुधवार की पूरी रात जारी रही. पुलिस संदेह के आधार पर भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हत्याकांड में सात नामजद, दो गिरफ्तार
व्यवसायी प्रेम कुशवाहा हत्याकांड में मृतक के पुत्र दीपक कुमार उर्फ मंटू कुशवाहा के बयान पर कांड संख्या 119/15 दर्ज की गयी है, जिसमें सात नामजद सहित दो अज्ञात को आरोपित किया गया है.
हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों में दरौली थाने के अइनी निवासी चंदन सिंह, मैरवा के हरपुरवा निवासी वसीर नट, मैरवा के मोतीमहल निवासी बल्लभ प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, मालगोदाम रोड निवासी शनि कुमार, भागवत प्रसाद व धनंजय कुमार पांडेय शामिल हैं, जिनमें शनि कुमार व चंदन सिंह को पुलिस ने मंगलवार को ही गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया. हत्याकांड में नामजद चंदन व वसीर नट का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
क्या कहते हैं एसपी
व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस कुछ नंबरों का सीडीआर निकालने में जुटी है. इससे भी कुछ खुलासा होने की उम्मीद है.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान