profilePicture

मोदी की सरकार जुमलेबाजी व लफ्फाजी की है मिसाल : शाही

सीवान : नरेंद्र मोदी की सरकार जुमलेबाजी व लफ्फेबाजी की सरकार है और उसने अपने वादे का एक चौथाई हिस्सा भी धरातल पर नहीं उतारा है. इधर, विशेष पैकेज के नाम पर फिर एक बार जुमले बाजी की गयी है. इसमें 1.08 लाख करोड़ का पैकेज पुराना है. उक्त बातें सूबे के योजना एवं विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 11:37 PM
सीवान : नरेंद्र मोदी की सरकार जुमलेबाजी व लफ्फेबाजी की सरकार है और उसने अपने वादे का एक चौथाई हिस्सा भी धरातल पर नहीं उतारा है.
इधर, विशेष पैकेज के नाम पर फिर एक बार जुमले बाजी की गयी है. इसमें 1.08 लाख करोड़ का पैकेज पुराना है. उक्त बातें सूबे के योजना एवं विकास सह शिक्षा मंत्री पीके शाही ने गुरुवार को परिसदन में संवाददाताओं से वार्ता के दौरान कहं. श्री शाही पटना में आयोजित स्वाभिमान रैली की तैयारी की समीक्षा के लिए सीवान पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि रैली में अपार जन समूह जुटेगा और सीवान से भी लोग बड़ी संख्या में जाने को लालायित हैं. लेकिन साधन की उपलब्धता के अनुसार संख्या को कम करना पड़ रहा है. फिर भी जिले से 20 हजार से अधिक लोग रैली में शिरकत करने पहुंचेंगे. श्री शाही ने कहा कि गांधी मैदान की रैली ऐतिहासिक होगी. एनडीए गंठबंधन इसका अंदाजा लग जायेगा.
बिहार की जनता विकास चाहती है, जो सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में संभव है. जदयू जिलाध्यक्ष मुतरुजा अली कैसर ने कहा कि सीवान पार्टी के हर आंदोलन में आगे रहा है. इस बार भी जिला बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा.
इस मौके पर वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, राज्य परिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा, संगीता सिन्हा, सुनीता यादव, लाल बाबू प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता व सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version