रक्षाबंधन : बाजार से लेकर सोशल मीडिया तक धूम
रक्षाबंधन : दूर बैठे भाई सोशल साइट पर दे रहे बहनों को शुभकामना संदेश भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उससे आजीवन सुरक्षा का वचन दिलाने का त्योहार है रक्षा बंधन.समय के साथ ही त्योहार का भाव तो बना रहा, पर उसके मनाने के तरीकों में बदलाव आता चला गया. इस त्योहार का […]
रक्षाबंधन : दूर बैठे भाई सोशल साइट पर दे रहे बहनों को शुभकामना संदेश
भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उससे आजीवन सुरक्षा का वचन दिलाने का त्योहार है रक्षा बंधन.समय के साथ ही त्योहार का भाव तो बना रहा, पर उसके मनाने के तरीकों में बदलाव आता चला गया. इस त्योहार का भाई व बहन को जहां इंतजार रहता है, वहीं अब बाजार भी इसको अपने कारोबार के लिहाज से भुनाने में पीछे नहीं है.
रक्षा सूत्र की जगह अब महंगी राखियों ने जहां स्थान ले लिया है,वहीं गिफ्ट देने की बढ़ती जा रही परंपराओं को देखते हुए बाजार ने भी अपनी तैयारी की है. वहीं सोशल साइटों पर भी शुभकामना संदेशों की बाढ़-सी आ गयी है.
मांग के अनुसार सजा राखियों का बाजार
सीवान : रक्षा बंधन करीब आते ही राखी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर राखी की दुकानें सजी हुई हैं, जहां ग्राहकों की मांग के अनुसार दुकानदारों ने राखी मंगायी है.
यहां 10 रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की राखियां हैं. इसके अलावा चांदी व सोने की राखी भी बाजार में उपलब्ध है, जिसे दुकानदार ग्राहकों की मांग पर तैयार कर रहे हैं.
विभिन्न राखियां व उसकी कीमत
स्टोन राखी- 25 से 250 रुपये तक.
टेडी बीयर राखी-10 से 30 रुपये तक.
रेशम राखी- पांच से 30 रुपये तक.
लाइटिंग राखी- 50 से 150 रुपये तक.
रूबा राखी- 25 से 300 रुपये तक.
राखी व गणोश प्रतिमा युक्त थाली-50 रुपये से 150 रुपये तक.
पूजा थाली-100 से 500 रुपये तक.
डब्बा बंद रोड़ी व चंदन -10 रुपये
मिठाइयों की भी रहती है मांग
रक्षा बंधन के दिन मिठाइयों की भी मांग बढ़ जाती है.रक्षा बंधन में दो दिन शेष रह गये हैं, जिसे देखते हुए बाजार में मिठाइयों की दुकानें सज गयी हैं.पारंपरिक मिठाइयों की मांग के साथ ही बंगाली मिठाइयों की भी मांग हैं.
अनुमान के मुताबिक मात्र रक्षा बंधन पर शहर में दो लाख रुपये से अधिक की मिठाइयों के कारोबार की उम्मीद है.खास बात यह है कि हाल के वर्ष में मिठाइयों में मिलावट की बढ़ी शिकायत के बाद डिब्बा बंद मिठाइयों की मांग बढ़ी है.इसके अलावा बेकरी की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ लग रही है.
प्रमुख मिठाइयां व उसकी कीमत
काजू बरफी-600 रुपये प्रति किलो.
लड्डू-140 रुपये प्रति किलो.
सोनपापड़ी- 340 रुपये प्रति किलो.
मेवा लड्डू- 340 रुपये प्रति किलो.
खोआ मिठाई-300 रुपये प्रति किलो.
छेना मिठाई-200 रुपये प्रति किलो.
सोशल साइट पर छाया बधाइयों का संदेश
रक्षा बंधन पर सोशल साइट अपने विभिन्न संदेशों से भरा हुआ है.फेस बुक व व्हाट्स एप पर बहन व भाई के प्यार का संदेश देता मैसेज लोगों को आकर्षित कर रहा है.
मैसेज में जहां रक्षा बंधन के त्योहार का इतिहास नजर आ रहा है.वहीं अपने हजारों किलोमीटर दूरी पर बैठे बहन व भाई एक दूसरे को सोशल मीडिया पर शुभकामना का संदेश देने में पीछे नहीं हैं, जिसमें धर्म ग्रंथों में उल्लिखित रक्षा बंधन के संदर्भ का जिक्र करते हुए संदेश दिये जा रहे हैं.सोशल मीडिया पर यह संदेश का दौर त्योहार के करीब आने के साथ ही बढ़ता जा रहा है.
वहीं एक जनकवि की यह पंक्तियां बाजार की तैयारी की ओर भी इशारा कर रही हैं, जिसमें कहा गया है कि ‘रुपये अगर रिश्तों की औकात तय करने लगे, तो कितना जरूरी हो जाता है रुपयों की औकात तय करना. जनकवि की यह पंक्ति अनचाहे में ही सही महंगी राखियों की बढ़ती मांग की ओर इशारा करती हैं.