profilePicture

कार्यपालक सहायक व पर्यवेक्षिका को पीटा

तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र की सारंगपुर पंचायत के सकरा गांव में शुक्र वार को डीएम के आदेश पर सीडीपीओ बड़हरिया मधु लता, महिला पर्यवेक्षिका महाराजगंज शांति देवी व डीपीओ कार्यालय सीवान के पुष्कर कुमार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरा कन्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन के लिए आमसभा करने पहुंचे. कार्रवाई शुरू होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 11:34 PM
तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र की सारंगपुर पंचायत के सकरा गांव में शुक्र वार को डीएम के आदेश पर सीडीपीओ बड़हरिया मधु लता, महिला पर्यवेक्षिका महाराजगंज शांति देवी व डीपीओ कार्यालय सीवान के पुष्कर कुमार राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरा कन्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन के लिए आमसभा करने पहुंचे.
कार्रवाई शुरू होने के दौरान आवेदिका किरण कुमारी के पति रवि कुमार, देवर आशुतोष कुमार सिंह व ससुर सभाजीत सिंह के द्वारा समस्या उठायी गयी, जिसका जवाब सीडीपीओ दे रही थी कि उपरोक्त लोगों पुष्कर कुमार से कागजात व मोबाइल छीन मारपीट की, जिससे पुष्कर कुमार व महिला पर्यवेक्षिका शांति देवी घायल हो गये.
वहीं दूसरी ओर अधिकारी जब आमसभा स्थगित कर जाने लगे तो लोगों द्वारा पथराव किया गया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया.
सीडीपीओ ने जीबी नगर थाने पहुंच कर सकरा गांव के पिता-पुत्र रवि कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, सभाजीत सिंह व अन्य दो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाने के अवर निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही है. अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version