25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौ फटने के साथ ही खुल जाती हैं लाइसेंसी शराब की दुकानें

सीवान : जिले में लाइसेंसी शराब की दुकानें प्रतिदिन पौ फटने के साथ ही खुल जाती है और शराबियों का जमावड़ा लगने लता है. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में उत्पाद विभाग द्वारा जिन शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी है, उनमें से किसी भी विदेशी शराब की दुकान को ऑन सेल का लाइसेंस नहीं […]

सीवान : जिले में लाइसेंसी शराब की दुकानें प्रतिदिन पौ फटने के साथ ही खुल जाती है और शराबियों का जमावड़ा लगने लता है. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में उत्पाद विभाग द्वारा जिन शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी है, उनमें से किसी भी विदेशी शराब की दुकान को ऑन सेल का लाइसेंस नहीं है. इसके बावजूद जिले में दर्जनों विदेशी शराब की दुकानें ऑन सेल की तरह चल रही है.
इन अनधिकृत रूप से चल रही ऑन सेल की दुकानों से एक तरफ जहां विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को परेशानी होती है. शहरी हो या देहाती क्षेत्र, सभी जगहों पर स्कूलों में पढ़ाई सुबह में ही हो रही है. सुबह में स्कूल चलने से बच्चे ट्यूशन या कोचिंग में पढ़ने के लिए जाते हैं. लेकिन सुबह-सुबह शराब की दुकानों के खुल जाने से छात्रओं को परेशानी होती है.
शहर के ही कई सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के आसपास एक नहीं कई शराब की लाइसेंसी दुकानें हैं. आश्चर्य की बात है यह कि जिन क्षेत्रों में जिले के वरीय पदाधिकारियों के आवास है, उन क्षेत्रों की दुकानें भी सुबह में खुल जाती हैं.स्थानीय पुलिस या उत्पाद विभाग के अधिकारी इन दुकानदारों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सुबह 10 बजे से लेकर रात दस बजे तक शराब की दुकानों को खोलना है. नियम से शराब की दुकानों को नहीं खोलने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जाती है. कई दुकानदारों को नियम के विरुद्ध दुकान खोलने के मामले में पकड़ कर कार्रवाई की गयी है. अभी यह छापेमारी रात दस बजे के बाद दुकान खोलने वालों के विरुद्ध चल रही थी. अब सुबह में दुकान खोलने वालों को पकड़ा जायेगा. जिले में किसी को भी दुकान को ऑन सेल का लाइसेंस नहीं है.
अविनाश प्रकाश,उत्पाद अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें