विशेष अभियान में 48 को जेल
जिले भर में चला छापेमारी अभियान, 125 लीटर अवैध शराब बरामद सीवान : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. सोमवार की रात जिले भर में एस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 135 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जिसमें से 48 […]
जिले भर में चला छापेमारी अभियान, 125 लीटर अवैध शराब बरामद
सीवान : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है.
सोमवार की रात जिले भर में एस ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 135 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी, जिसमें से 48 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 39 जमानतीय वारंट, 50 अजमानतीय वारंट एवं दो कुर्की का निष्पादन किया गया.
नगर थाना कांड संख्या 388/15 के अभियुक्त टुनटुन यादव, सराय थाना कांड संख्या 387/15 के अभियुक्त किशुन यादव, गोरेयाकोठी थाना कांड संख्या 137/15 के अभियुक्त नगेंद्र राय, राजनारायण राय, उमेश राय,ठाकुर राय, धनौती थाना कांड संख्या 146/14 के अभियुक्त सिपाही साह, अजय सिंह, दरौली थाना कांड संख्या 157/15 के सत्य प्रकाश तिवारी, मनोज कुमार, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 221/15 के अभियुक्त वजीर मियां, एमएच नगर थाना कांड संख्या 8/15 के अभियुक्त राज नारायण पांडेय, बड़हरिया थाना कांड संख्या 212/15 के कर्ण कुमार, 322/14 के फागु महतो, 285/15 के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वहीं विशेष अभियान के द्वारा 125 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जीवी नगर थाना क्षेत्र के मदन चौधरी को 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं भिखारी मांझी को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
भगवानपुर थाना पुलिस ने उपेंद्र पटेल को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आंदर थाना पुलिस ने कृपा शंकर राजभर को 50 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
वाहनों पर लगा 21 हजार का जुर्माना
सीवान. विशेष अभियान के दौरान जिले भर में वाहन की चेकिंग पुलिस द्वारा की गयी. इस दौरान एमवी एक्ट के नियमों का पालन नहीं करनेवालों के वाहन को पकड़ कर फाइन के लिए डीटीओ के पास भेज गया.जब्त वाहनों पर लगभग 21 हजार 300 रुपये का फाइन लगाया गया. उसके बाद विभाग ने राशि की वसूली की.