Advertisement
बिजली करेंट से चार घायल, दो रेफर
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के मीरा छपरा में बुधवार की अहले सुबह बिजली का तार गिरने से चार लोग बुरी तरह झुलस गये. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के मीरा छपरा (माधोपुर) के मदीश कुरैसी के पुत्र इमामुद्दीन कुरैसी (16 वर्ष) बुधवार की सुबह 5.30 बजे […]
बड़हरिया : थाना क्षेत्र के मीरा छपरा में बुधवार की अहले सुबह बिजली का तार गिरने से चार लोग बुरी तरह झुलस गये. इनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. विदित हो कि थाना क्षेत्र के मीरा छपरा (माधोपुर) के मदीश कुरैसी के पुत्र इमामुद्दीन कुरैसी (16 वर्ष) बुधवार की सुबह 5.30 बजे घर के बाहर खड़ा था.
तभी बिजली आपूर्ति हुई और 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिर जाने से वह उसकी चपेट में आ गया. उसके चिल्लाने पर उसका भाई जलालुद्दीन कुरैसी (20 वर्ष) और बहन नूर सबा खातून 11 वर्ष बचाने के लिए आये, तो वे भी करेंट की चपेट में आ गये. साथ ही उन्हें बचाने के लिए आयी अली राजा कुरैसी की पत्नी मजबून खातून भी करेंट की चपेट में आ गयी.
घायलों को पीएचसी लाया गया, जहां इमामुद्दीन व जलालूद्दीन की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सीवान रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दे कर बिजली का कनेक्शन कटवाया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता रिजवान अहमद के नेतृत्व में बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक बाधित रखा.
बाद में थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और आश्वासन दिया कि गुरुवार को तार बदलने का काम शुरू हो जायेगा. मौके पर शाह आलम, तनउर अली, अखलाख अहमद, मो इब्राहिम, शमसुद्दीन, रईस, पप्पू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement