जच्चे की मौत के मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी

सीवान : नगर थाने के अस्पताल रोड स्थित महिला डॉक्टर अनीता श्रीवास्तव के प्राइवेट क्लिनिक में सिजेरियन के बाद जच्चे की मौत के मामले में अभियुक्त बने चिकित्सक दंपती सहित अन्य कर्मियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. वे लोग घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 7:00 AM
सीवान : नगर थाने के अस्पताल रोड स्थित महिला डॉक्टर अनीता श्रीवास्तव के प्राइवेट क्लिनिक में सिजेरियन के बाद जच्चे की मौत के मामले में अभियुक्त बने चिकित्सक दंपती सहित अन्य कर्मियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. वे लोग घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं. पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव निवासी रामतपेश्वर साह की बहू मंजु देवी की मौत सिजेरियन के बाद हो गयी थी.
इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम परिजनों के बयान लेने के बाद किया था. बुधवार को भी चिकित्सक के क्लिनिक पर सन्नाटा छाया था. घटना सदर अस्पताल से कुछ ही दूरी पर हुई है. अस्पताल के आस पास फर्जी चिकित्सकों के बैठने की बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
अगर विभाग इनके ऊपर कार्रवाई करे, तो ऐसी घटना नहीं हो सकेगी. घटना के बाद अभी तक क्लिनिक सील नहीं होने से कई तरह की चर्चा बाजारों में है. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि चिकित्सक दंपती व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है. जल्द ही प्रशासन उन्हें गिरफ्तार कर लेगा.

Next Article

Exit mobile version