कब्जा दिलाने गयी पुलिस पर हमला
पचरुखी (सीवान) : स्थानीय बाजार के भवानी मोड़ पर न्यायालय के आदेश पर जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर विरोधी पक्ष द्वारा ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया, जिसमें पचरुखी थाने के हवलदार रतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये और अन्य को भी हल्की चोटें आयीं. घायल हवलदार का इलाज स्थानीय […]
पचरुखी (सीवान) : स्थानीय बाजार के भवानी मोड़ पर न्यायालय के आदेश पर जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर विरोधी पक्ष द्वारा ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया, जिसमें पचरुखी थाने के हवलदार रतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये और अन्य को भी हल्की चोटें आयीं.
घायल हवलदार का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीलौता रसूलपुर निवासी अशोक सिंह की जमीन पर करीब 10 साल से पचरुखी निवासी भोला महतो व गुदरी महतो का अवैध कब्जा चला आ रहा था और न्यायालय द्वारा अशोक सिंह को जमीन पर कब्जा दिलाने का आदेश छह बार पारित किया जा चुका था. परंतु स्थानीय प्रशासन इस पर कब्जा नहीं दिला सका था. पुन: सातवीं बार सब जज पंचम ने 18 अगस्त को दिये आदेश में दखल-दहानी कराने का आदेश जारी किया था.
इसके बाद जिलाधिकारी ने सीओ को दखल-दहानी करने का आदेश देते हुए कहा कि कब्जा नहीं दिलाने की स्थिति में कार्रवाई होगी. बुधवार को सीओ गिन्नी लाल व थानाध्यक्ष मो अकबर पूरे बल के साथ जमीन पर दखल-दहानी कराने पहुंचे. वहां बनायी गयी अवैध पलानी आदि को उजाड़ दिया.
इस दौरान भोला महतो और उनके परिजनों द्वारा प्रतिरोध जताते हुए पुलिस बल पर ईंट- पत्थर से हमला बोल दिया गया. महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण कार्रवाई करने में पुलिस सकते में रही. हमले में हवलदार रतन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया . सीओ गिन्नी लाल ने स्थानीय थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष मो अकबर ने बताया कि अंचलाधिकारी के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. देर शाम माले कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. पुलिस महाजन महतो को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है.