225 छात्राओं के मध्य राशि का वितरण
सीवान : सदर प्रखंड स्थित शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय गोविंद नगर भंटा पोखर में बुधवार को 225 छात्राओं के मध्य मुख्य मंत्री साइकिल योजना के तहत पांच लाख 62 हजार पांच सौ रुपये का वितरण किया गया. योजना के तहत एसटी कोटि की पांच, बीसी-वन कोटि की 53, सामान्य कोटि की 25,बीसी-टू कोटि की […]
सीवान : सदर प्रखंड स्थित शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय गोविंद नगर भंटा पोखर में बुधवार को 225 छात्राओं के मध्य मुख्य मंत्री साइकिल योजना के तहत पांच लाख 62 हजार पांच सौ रुपये का वितरण किया गया.
योजना के तहत एसटी कोटि की पांच, बीसी-वन कोटि की 53, सामान्य कोटि की 25,बीसी-टू कोटि की 105 व मुसलिम कोटि की 37 छात्राओं के मध्य राशि का वितरण किया गया.
मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारस नाथ प्रसाद, जिला पार्षद रिजवान अंसारी, श्रीनिवास यादव,आशीष श्रीवास्तव, मंटु सहित शिक्षक विनोद सिंह,सत्येंद्र कुमार सिंह,सुमन श्रीवास्तव,श्याम सुंदर राम,गुड्डू कुमार शर्मा, अजीत कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व गण्यमान्य लोग उपस्थिति थे.