देश के विकास में भागीदार बनें बच्चे : प्रधानमंत्री

सीवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर मन की बात को लेकर विद्यालयों में व्यापक तैयारी की गयी थी. सरकारी से लेकर निजी विद्यालयों तक सुबह 10 बजे से 11.45 तक प्रधान मंत्री ने बच्चों से बन की बात कही. विद्यालयों में रेडियो सेट व टेलीविजन की व्यवस्था की गयी थी. प्रधान मंत्री श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 7:30 AM
सीवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर मन की बात को लेकर विद्यालयों में व्यापक तैयारी की गयी थी. सरकारी से लेकर निजी विद्यालयों तक सुबह 10 बजे से 11.45 तक प्रधान मंत्री ने बच्चों से बन की बात कही. विद्यालयों में रेडियो सेट व टेलीविजन की व्यवस्था की गयी थी.
प्रधान मंत्री श्री मोदी ने शिक्षक दिवस के एक दिन पूर्व अपने संबोधन में बच्चों से देश के विकास में भागीदार बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप ही भविष्य के कर्णधार हैं और आपके कंधे पर ही देश की बागडोर है. शिक्षकों के योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान और सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. गुरुओं को शिक्षक दिवस पर शत-शत नमन. उधर, शिक्षक दिवस को लेकर भी विभिन्न विद्यालयों में तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
कई विद्यालयों में शिक्षक दिवस का भी आयोजन किया गया. शहर के राजा सिंह कॉलेज में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधा कृष्णन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. वहीं वीएम हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज, वीएम मिडिल स्कूल, मध्य विद्यालय कचहरी समेत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शिक्षक दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गये. कई विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version