टीबी की शिकायत पर छात्रा को स्कूल में प्रवेश से रोका
आज से शुरू होनेवाली छमाही की परीक्षा से वंचित हो जायेगी छात्रा सीवान : जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान की सातवीं कक्षा की छात्रा अंजली (काल्पनिक) मंगलवार से शुरू हो नेवाली छमाही परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेगी. प्राचार्य ने टीबी से पीड़ित होने के कारण छात्रा को परीक्षा में शामिल न होने का आदेश दिया […]
आज से शुरू होनेवाली छमाही की परीक्षा से वंचित हो जायेगी छात्रा
सीवान : जवाहर नवोदय विद्यालय सीवान की सातवीं कक्षा की छात्रा अंजली (काल्पनिक) मंगलवार से शुरू हो नेवाली छमाही परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेगी. प्राचार्य ने टीबी से पीड़ित होने के कारण छात्रा को परीक्षा में शामिल न होने का आदेश दिया है.
उधर, छात्रा के परिजन अंजली के स्वस्थ होने तथा इस संबंध में सदर अस्पताल द्वारा जारी रिपोर्ट का हवाला देकर परीक्षा से वंचित न करने की गुहार लगा रहे हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि अंजली छुट्टी में घर गयी थी.
इस दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर परिवार वालों ने जांच करायी. जांच में टीबी होने की शिकायत मिली. छुट्टी के बाद स्कूल आने पर प्राचार्य ने मेडिकल रिपोर्ट देख टीबी की बीमारी से पीड़ित होने का हवाला देकर कैंपस में प्रवेश से रोक दिया. इस पर छात्रा के परिजन सोमवार को सदर अस्पताल के डॉक्टर से दिखा कर छात्रा का फिटनेश भी बनवाया है.
लेकिन प्राचार्य उसे नहीं मान रहे हैं. छात्रा के मामा ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए छुटटी लेकर घर गयी थी, वहां पर तबीयत खराब होने पर देहाती डॉक्टरों ने एलाइजा फॉर टीबी की जांच करायी. उसमें आइजीएम पॉजीटिव और एमटी निगेटिव आया. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने उसे टीबी की दवा भी खाने की सलाह दी. उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में टीबी की जांच एलाइजा फॉर टीबी को करीब चार साल पहले बैन किया जा चुका है.
इसके आधार पर कोई डॉक्टर किसी मरीज को टीबी का मरीज न बतायेगा और न टीबी की दवा देगा.लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि विभाग की लापरवाही के कारण आज भी खुलेआम एलाइजा फॉर टीबी की जांच हो रही है.
छात्रा मामा के साथ सोमवार के अपराह्न सदर अस्पताल के डॉट सेंटर पहुंची तथा अपनी परेशानी बतायी. डॉक्टरों ने देख कर बताया कि छात्रा को टीबी नहीं है. इसे ले जाइए. परिजनों ने कहा कि आप से अनुरोध है कि आप स्प्युटम की जांच कर रिपोर्ट देंगे, तब ही छात्रा का स्कूल में पुन: प्रवेश हो पायेगा. स्प्युटम की रिपोर्ट मंगलवार को अपराह्न में मिलेगी. तब तक छात्रा की परीक्षा छूट चुकी होगी.
एलाइजा फॉर टीबी की जांच के आधार पर किसी को टीबी की बीमारी है, नहीं कहा जा सकता. डॉक्टरों को इस रिपोर्ट के आधार पर दवा भी नहीं चलानी है. प्राचार्य ने गलत किया है. अगर छात्रा को टीबी भी है, तो उसे परीक्षा या स्कूल में प्रवेश पर रोक नहीं लगानी चाहिए. यह गलत है.
डॉ एमआर रंजन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी
किसी भी संक्रमण बीमारी से ग्रसित छात्र को हम हॉस्टल में रखने की अनुमति नहीं दे सकते. छात्रा की जांच रिपोर्ट में टीबी की बीमारी बतायी गयी है. टीबी बीमारी से ग्रसित होने के कारण ही छात्रा को स्कूल में प्रवेश पर रोक लगाया गया है.
सदर अस्पताल के डॉक्टर से परिजन फिटनेस रिपोर्ट लाये थे. लेकिन उस रिपोर्ट में क्लिनिकली फीट नहीं लिखा गया था. जब तक वह रिपोर्ट नहीं आयेगी. हम छात्रा को स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे.
डॉ एसबी मिश्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय