इलाज के अभाव में डायरिया पीड़ित बालिका की मौत
सोमवार को एक ही परिवार के पांच लोग हुए थे भरती सीवान : सदर अस्पताल में मंगलवार की शाम में डायरिया से पीड़ित एक बच्ची की मौत इलाज के अभाव में सदर हो गयी. मृतका शोभा कुमारी(12 वर्ष) वसंतुपर थाने के बैजू बरहोगा गांव के निवासी मुन्ना महतो की पुत्री थी. बच्ची की मौत के […]
सोमवार को एक ही परिवार के पांच लोग हुए थे भरती
सीवान : सदर अस्पताल में मंगलवार की शाम में डायरिया से पीड़ित एक बच्ची की मौत इलाज के अभाव में सदर हो गयी. मृतका शोभा कुमारी(12 वर्ष) वसंतुपर थाने के बैजू बरहोगा गांव के निवासी मुन्ना महतो की पुत्री थी. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डीएम से लचर स्वास्थ्य सेवा की शिकायत की. उसके बाद सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा,डीएस डॉ एमके आलम व डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन जायजा लेने सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल के डायरिया वार्ड के सामने जमीन पर तीन मरीज पड़े थे, जबकि एक मरीज बेड पर था ,जिसे स्लाइन चल रहा था.
मुन्ना महतो ने बताया कि उसके परिवार की मुन्नी कुमारी, हीरामती देवी ,प्रीति कुमारी तथा शोभा कुमारी को डायरिया हुआ, तो सोमवार को सदर अस्पताल में भरती कराया. उसने बताया कि कल से ही मरीजों के इलाज में कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी. उसने आरोप लगाया कि इलाज के अभाव में उसकी पुत्री की मौत हो गयी तथा अन्य लोग मौत से जूझ रहे हैं.