डॉक्टरों ने बालिका को पीएमसीएच किया रेफर

दादा ने पीएमसीएच ले जाने में जतायी असमर्थता मंगलवार को उपचार के क्रम में एक बच्ची की हो चुकी है मौत सीवान : नगर थाना क्षेत्र के मीठा मिल ढाला के समीप दो पक्षों में मामूली-सी बात पर हुआ विवाद गंभीर हो गया और बात इतनी बढ़ गयी कि एक पक्ष के युवक ने दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 7:14 AM
दादा ने पीएमसीएच ले जाने में जतायी असमर्थता
मंगलवार को उपचार के क्रम में एक बच्ची की हो चुकी है मौत
सीवान : नगर थाना क्षेत्र के मीठा मिल ढाला के समीप दो पक्षों में मामूली-सी बात पर हुआ विवाद गंभीर हो गया और बात इतनी बढ़ गयी कि एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर न सिर्फ उसे घायल कर दिया बल्कि उसकी बाइक भी फूंक दी.
बताया जाता है कि नया किला नवलपुर निवासी मो आरिफ का पुत्र गुलाम नबी उर्फ भोलू किसी कार्य से कंधवारा डीएवी की तरफ जा रहा था. इसी बीच कंधवारा के किसी युवक को उसकी बाइक से चोट लग गयी. इस बात को लेकर दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गयी. इतने में दूसरे पक्ष के युवक ने गांव से अन्य लड़कों को बुला लिया. उनलोगों ने मिल कर भोलू पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे भोलू गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसके बाद लड़कों ने बाइक में आग लगा दी, जिससे बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, टाउन इंस्पेक्टर प्रियरंजन व महादेवा ओपी प्रभारी मुमताज ने अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. टाउन इंस्पेक्टर नेकहा कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version