तेजाब मामले में बचाव पक्ष ने की बहस

बहस रही अधूरी, आज फिर से होगी सीवान : जेल में गठित विशेष कोर्ट में मंगलवार को मो शहाबुद्दीन से जुड़े तेजाब कांड में बहस हुई. विशेष अदालत के सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने सेशन मामला 158/10 में बचाव पक्ष की ओर से शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय राजन ने चश्मदीद गवाह राजीव रोशन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 7:52 AM
बहस रही अधूरी, आज फिर से होगी
सीवान : जेल में गठित विशेष कोर्ट में मंगलवार को मो शहाबुद्दीन से जुड़े तेजाब कांड में बहस हुई. विशेष अदालत के सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने सेशन मामला 158/10 में बचाव पक्ष की ओर से शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय राजन ने चश्मदीद गवाह राजीव रोशन की गवाही पर अपनी बहस की.
बहस की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी और शेष बहस के लिए अदालत ने बुधवार को तिथि निश्चित की. मालूम हो कि गौशाला रोड बड़हरिया मोड़ निवासी चंदा बाबू के दो पुत्र गिरीश व नीतीश का अपहरण 16 अगस्त, 2004 को हो गया था.
इस मामले में अपहृतों के बड़े भाई राजीव रोशन चश्मदीद गवाह था. चश्मदीद की गवाही पर बचाव पक्ष ने बहस की. अदालत ने अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह व रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से मो मोबीन उपस्थिति थे.

Next Article

Exit mobile version