‘लोकतंत्र की जान, शत-प्रतिशत मतदान’
सीवान : राजद नेता धमेंद्र कुमार वर्मा ने गोरेयाकोठी विधानसभा से महागंठबंधन प्रत्याशी के तौर पर टिकट नहीं मिलने पर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ही इशारे पर टिकट काटा गया. इसको लेकर श्री वर्मा के सर्मथकों की एक बैठक उनके आवास पर गोरेयाकोठी प्रमुखपति जाकिर हुसैन […]
सीवान : राजद नेता धमेंद्र कुमार वर्मा ने गोरेयाकोठी विधानसभा से महागंठबंधन प्रत्याशी के तौर पर टिकट नहीं मिलने पर महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ही इशारे पर टिकट काटा गया.
इसको लेकर श्री वर्मा के सर्मथकों की एक बैठक उनके आवास पर गोरेयाकोठी प्रमुखपति जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने श्री वर्मा को निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की सलाह दी.
मौके पर ध्रुव प्रसाद, लाल बाबू खरवार, उमा शंकर यादव, स्वामी नाथ महतो, नारायण राय, बच्चा मियां, बदरी प्रसाद, जंगली प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.