प्रशासन ने बकरीद को ले की बैठक
संवाददाता : महाराजगंज अनुमंडल प्रशासन 25 सितंबर को बकरीद त्योहार को ले महाराजगंज थाना परिसर में बैठक की. अध्यक्षता एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने की. वहीं एसडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद संपन्न कराने के लिए अनुमंडल क्षेत्र की सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट व थानेदार को विधि- व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया […]
संवाददाता : महाराजगंज अनुमंडल प्रशासन 25 सितंबर को बकरीद त्योहार को ले महाराजगंज थाना परिसर में बैठक की. अध्यक्षता एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने की.
वहीं एसडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद संपन्न कराने के लिए अनुमंडल क्षेत्र की सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट व थानेदार को विधि- व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.
कहा कि दंडाधिकारी के साथ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
बैठक में अधिकारी द्वय ने कहा कि बकरीद में लोगों को आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द बना कर त्योहार को मनाने में सहयोग करने की आवश्यकता है. बैठक में बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज, ग्रामीण इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, इंस्पेक्टर मेराज हुसैन, एसआइ राजेश रंजन, संजीव कुमार रंजन, संजय कुमार सिंह, राजपत कुमार राय के अलावा नागमणि सिंह, इंसाद आलम, रिजनाउल्लाह उर्फ टुन्ना , शक्ति शरण, जगदीश सिंह, नईम अंसारी, खालिद हुसैन, गौहर अली आदि उपस्थित थे.