पीडीएस दुकानदारों ने किया वोटरों को जागरूक
सिसवन : प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों ने गुरुवार को वोटरों को जागरूक करने के लिए विषेष अभियान चलाया़ एमओ नरेंद्र शेखर सिंह के नेतृत्व में दुकानदारों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली़ रैली प्रखंड मुख्यालय से होकर रामगढ़, घुरघाट, चैनपुर , मुबारकपुर, भीखपुर, जगदीशपुर, सोनवर्षा, नवलपुर, बखरी, छितौली, नवादा होते हुए चैनपुर बाजार पहुंची़ रैली में बीडीओ […]
सिसवन : प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों ने गुरुवार को वोटरों को जागरूक करने के लिए
विषेष अभियान चलाया़ एमओ नरेंद्र शेखर सिंह के नेतृत्व में दुकानदारों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली़ रैली प्रखंड मुख्यालय से होकर रामगढ़, घुरघाट, चैनपुर , मुबारकपुर, भीखपुर, जगदीशपुर, सोनवर्षा, नवलपुर, बखरी, छितौली, नवादा होते हुए
चैनपुर बाजार पहुंची़ रैली में बीडीओ अभिषेक चंदन, जविप्र संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पीएन शाही, रामजी सिंह, भोला शर्मा, दारोगा सिंह, गोपाल माली समेत दर्जनों दुकानदार शामिल हुए. दूसरी अोर स्वीप अभियान के तहत बीडीओ अभिषेक चंदन की देख-रेख में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली में जनवितरण प्रणाली के डीलर, मनरेगा कर्मी, कृषि कार्यालय कर्मी व इंदिरा आवास कर्मियों ने भाग लिया़ बीडीओ ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य 30 सितंबर तक चलेगा़