पितृ पक्ष आज से, 15 दिनों तक चलेगा तर्पण अनुष्ठान

तर्पण से पितरों को मिलती है मुक्त्ति सीवान : पितृ पक्ष का सोमवार से प्रारंभ हो रहा है.इसके साथ ही अपने पूर्वजों को याद करने की हिंदू धर्म की परंपरा के मुताबिक पितृ ऋण से मुक्ति के लिए तर्पण अनुष्ठान का कार्यक्रम लगातार 15 दिनों तक चलेगा,जिसकी तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है. पितृ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 3:06 AM

तर्पण से पितरों को मिलती है मुक्त्ति

सीवान : पितृ पक्ष का सोमवार से प्रारंभ हो रहा है.इसके साथ ही अपने पूर्वजों को याद करने की हिंदू धर्म की परंपरा के मुताबिक पितृ ऋण से मुक्ति के लिए तर्पण अनुष्ठान का कार्यक्रम लगातार 15 दिनों तक चलेगा,जिसकी तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है.
पितृ पक्ष के प्रति यह है मान्यता
सोमवार 28 सितंबर सेे 12 अक्तूबर तक पितृ पक्ष है. हमारे धर्म के अनुसार व्यक्ति अपने जीवन में देव ऋण, ऋषि ऋण व पितृ-मातृ ऋण से मुक्ति के लिए विभिन्न अनुष्ठान करता है.
इसी क्रम में पितृ ऋण से मुक्ति के लिए पितरों को तर्पण तथा दान-पुण्य किया जाता है.यह माना जाता है कि उनके द्वारा किया गया दान व भोजन समेत अन्य सामग्री उनके पितरों को मिलती है. कौआ, कुत्ता व गाय के लिए अंश निकाला जाता है.
यह माना जाता है कि कौआ व कुत्ता यम के नजदीक होते हैं व गाय वैतरणी पार कराती है.तर्पण देना वाला व्यक्ति पितृ पक्ष के दौरान शाकाहारी भोजन ग्रहण करता है. आचार्य पंडित उपेंद्र दत्त मिश्र कहते हैं कि पितृ पूजन से व्यक्ति की आयु, पुत्र, यश, स्वर्ग, कीर्ति, पुष्टि, बल, वैभव, पशु, सुख,धन व धान्य की वृद्धि होती है.अन्य धर्मों में भी अपने पूर्वजों को याद करने के विविध विधान हैं.

Next Article

Exit mobile version