इमरजेंसी के जीर्णोद्धार का काम पूरा

सीवान : करीब साढ़े पांच महीनों की प्रतीक्षा के बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का जीर्णोद्धार का काम पूरा हो गया है. जीर्णोद्धार का काम करा रहे एनजीओ के संचालक अभय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने कार्य को पूरा करने के बाद अधिकारियों को सूचना दे दी है. लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 3:07 AM

सीवान : करीब साढ़े पांच महीनों की प्रतीक्षा के बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का जीर्णोद्धार का काम पूरा हो गया है.

जीर्णोद्धार का काम करा रहे एनजीओ के संचालक अभय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने कार्य को पूरा करने के बाद अधिकारियों को सूचना दे दी है. लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक का कार्य अभी नहीं हुआ है.

इलेक्ट्रिक का कार्य सदर अस्पताल को कराना है. इसके अलावा कुछ फर्नीचर की भी जरूरत पड़ेगी. इमरजेंसी वार्ड का विस्तार भी किया गया है. इसके चलते इस वार्ड में मरीज के बेडों की संख्या अधिक हो जायेगी.

इधर, करीब साढ़े पांच महीने से सदर अस्पताल का इमरजेंसी पुरुष वार्ड में ही संयुक्त रूप से चल रहा है. इसके कारण वार्ड में भरती होने वाले मरीजों को बहुत परेशानी होती है.

एनजीओ द्वारा पुराने ओटी व पुरुष वार्ड का भी जीर्णोद्धार किया जाना था, लेकिन पुराने ओटी का कार्य अस्पताल प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है.पुरुष वार्ड का जीर्णोद्धार नहीं होने से बरसात होने पर पानी वार्ड में लग जाता है. इससे मरीजों को परेशानी होती है.

Next Article

Exit mobile version