दरौंदा में दुर्घटना को दावत दे रहे झुके पोल व तार
हमेशा बना रहता है दुर्घटना का डर बिजली विभाग मौन दरौंदा : अगर, आप सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौदा प्रखंड मुख्याल के सामने सड़क पार कर रहे हैं, तो जरा संभल कर, ऐसा न हो कि आप किसी दुर्घटना के शिकार हो जायें, क्योकि सड़क पर कई बिजली के खंभे हैं, उनमें से कई की […]
हमेशा बना रहता है दुर्घटना का डर
बिजली विभाग मौन
दरौंदा : अगर, आप सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौदा प्रखंड मुख्याल के सामने सड़क पार कर रहे हैं,
तो जरा संभल कर, ऐसा न हो कि आप किसी दुर्घटना के शिकार हो जायें, क्योकि सड़क पर कई बिजली के खंभे हैं, उनमें से कई की हालत गंभीर हो चुकी है, जो कभी जानलेवा हो सकते है़ं बता दें कि प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 85 के पूरब बिजली विभाग की लापरवाही हादसे को आमंत्रण दे रही है.
बिजली के झुके हुए खंभे व तार के नीचे से हर छोटे-बड़े वाहन गुजरते है़ं विभाग भली भांति इस स्थिति से अवगत है, परंतु खंभे व तार को ठीक करने के बजाय हादसे का इंतजार कर रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग के कर्मियों की इसकी सूचना दी, परंतु विभाग के अधिकारी व कर्मियों के कानों पर जूं नही रेंगती.
इस रास्ते से कई छोटे-बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं, परन्तु इसका ख्याल किसी को भी नहीं है़ यह खंभा एनएच 85 पर लटका हुआ है, जबकि इसका तार एनएच 85 को पार करता है. जब विद्युत का प्रवाह होता है, तो इसमें से चिनगारी भी स्पष्ट दिखाई देती है. एेसे में हादसे की आशंका को लेकर दहशत में गुजरते हैं यात्री एवं ग्रामीण़ इसी के तार से दो वर्ष पूर्व स्थानीय बाजार निवासी अशोक प्रसाद की मौत भी हो चुकी है,
परन्तु अभी तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है़ खभे एवं जर्जर तार को मरम्मती को लेकर ग्रामीणाें का कहना है कि अगर विभाग इसे ठीक नहीं करायेगा, तो बाध्य होकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जायेगा़