profilePicture

बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद, दो धराये

महाराजगंज : महाराजगंज थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई ,जब पुलिस गश्ती के लिए पटेढ़ी बाजार जा रही थी. सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार रंजन ने महुआरी गंडकी नहर के पास एक ऑटो को रोक कर जांच की. जांच में कई कार्टन में देसी शराब की बोतले मिलीं. एसआइ शराब लदे ऑटो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 1:59 AM

महाराजगंज : महाराजगंज थाना पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई ,जब पुलिस गश्ती के लिए पटेढ़ी बाजार जा रही थी.

सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार रंजन ने महुआरी गंडकी नहर के पास एक ऑटो को रोक कर जांच की. जांच में कई कार्टन में देसी शराब की बोतले मिलीं.

एसआइ शराब लदे ऑटो को थाने लाये. मौके पर दो व्यक्तियों महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी गणेश महतो के पुत्र शंकर महतो व दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत निवासी लक्षुमन प्रसाद के पुत्र मुन्ना प्रसाद को गिरफ्तार कर किया.
एसआइ ने बताया कि 50 कार्टन में 400 एमएल की 12 सौ बोतलें बरामद की गयीं. गिरफ्तार दोनों लसेगों को पुलिस ने प्राथमिकी संख्या 260/015 दर्ज कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version