सत्यापन नहीं करानेवालों का आर्म्स लाइसेंस निलंबित
सीवान : अपने शस्त्र लाइसेंस का भौतिक सत्यापन नहीं करानेवाले लाइसेंसधारियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने वैसे सभी आर्म्स लाइसेंसों को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया है कि तत्काल अपना अाग्नेयास्त्र संबंधित थाने या शस्त्र विक्रेता के यहां जमा करते हुए उसकी रसीद जिला शस्त्र शाखा में जमा कर […]
सीवान : अपने शस्त्र लाइसेंस का भौतिक सत्यापन नहीं करानेवाले लाइसेंसधारियों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है.
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने वैसे सभी आर्म्स लाइसेंसों को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया है कि तत्काल अपना अाग्नेयास्त्र संबंधित थाने या शस्त्र विक्रेता के यहां जमा करते हुए उसकी रसीद जिला शस्त्र शाखा में जमा कर दें. डीएम ने पूछा है कि भौतिक सत्यापन नहीं कराने की स्थिति में क्यों न उनका शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया जाये.
इसका जवाब 15 अक्तूबर तक दाखिल किया जाना है. थानाध्यक्षों को हिदायत दी गयी है कि शस्त्र जमा नहीं करने की स्थिति में वे स्वयं उन्हें सीज करना सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों का सत्यापन करा कर उन्हें जमा कर देना था ताकि चुनाव के दौरान उनके गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.
जिले के 5900 लाइसेंस धारियों में से करीब एक हजार ने अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया था. एसपी सौरभ कुमार साह ने ऐसे एक हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने की अनुशंसा जिलाधिकारी को भेजी थी. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र धारियों का लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद निरस्त करने की प्रक्रिया भी 15 अक्तूबर से शुरू कर दी जायेगी.