महावीरी अखाड़े में मारपीट, चार घायल

हसनपुरा/पचरुखी : एमएच नगर थाने के लहेजी गांव के महाबीरी आखड़े के दौरान सोमवार की संध्या पचरुखी थाने के तिलौता रसूलपुर गांव के समीप लहेजी अकटहा टोला के गांव के दो पक्षों में बकझक बाद मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के विशुनदेव यादव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 2:05 AM

हसनपुरा/पचरुखी : एमएच नगर थाने के लहेजी गांव के महाबीरी आखड़े के दौरान सोमवार की संध्या पचरुखी थाने के तिलौता रसूलपुर गांव के समीप लहेजी अकटहा टोला के गांव के दो पक्षों में बकझक बाद मारपीट हो गयी,

जिसमें दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के विशुनदेव यादव व नंदकिशोर यादव तथा दूसरे पक्ष के विजय यादव व अशोक यादव शामिल हैं.

सभी घायलों का इलाज सीवान किया गया. विशुनदेव यादव, नंदकिशोर यादव की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाना पचरुखी में प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी. महाबीरी अखाड़ा मेले का पचरुखी थाना स्थित विश्वंभपुर में आयोजन किया गया,

जिसमें लहेजी, कोहरौता, तिलौता रसूलपुर, पड़ौली, फलपुरा, हरपुर, माधवापुर रसूलपुर गांवों से अखाड़े लाये गये. अखाड़े में युवाओं द्वारा बनैठी, गदका आदि करतब दिखाये. वहीं प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के बावजूद मेले में आधा दर्जन आॅर्केस्ट्रा का प्रर्दशन किया गया. मौके पर एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, सीओ अजीत कुमार सिंह, पचरुखी थानाध्यक्ष मोहमद अकबर, मुखिया प्रभुनाथ यादव, संजय यादव, मोहमद हामिद खान के अलावा अन्य पुलिस बल तैनात थे़

Next Article

Exit mobile version