ब्लड बैंक को चलाने के लिए तीन डॉट सेंटर हुए प्रभावित
सीवान : जिले के स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने सदर अस्पताल स्थित रेडक्राॅस द्वारा संचालित ब्लड बैंक को चलाने के लिए आरएनटीसीपी के तीन डॉट सेंटर के कर्मचारियों को इधर-से-उधर कर दिया गया है. सिविल सर्जन के इस आदेश से ब्लड बैंक, जिसको चलाने की जिम्मेवारी रेडक्राॅस को है, […]
सीवान : जिले के स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने सदर अस्पताल स्थित रेडक्राॅस द्वारा संचालित ब्लड बैंक को चलाने के लिए आरएनटीसीपी के तीन डॉट सेंटर के कर्मचारियों को इधर-से-उधर कर दिया गया है.
सिविल सर्जन के इस आदेश से ब्लड बैंक, जिसको चलाने की जिम्मेवारी रेडक्राॅस को है, वो तो ठीक हो गया, लेकिन तीन डॉट सेंटरों के प्रभावित होने से टीबी कार्यक्रम पर इसका असर पड़ेगा.
विभाग का सख्त आदेश है कि आरएनटीपीसी में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को बिना विभाग की अनुमति के इधर से उधर या किसी अन्य कार्य में नहीं लगाना है.
सिविल सर्जन ने अपने आदेश में बल्ड के एक कर्मचारी की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए जिला यक्ष्मा केंद्र के अब्दुल मन्नान को ब्लड बैंक, सदर प्रखंड के आरएनठीपीसी की लैब टेकनिशियन किरण को सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार तथा मैरवा के आरएनटीसीपी के लैब टेक्निशियन राजेश कुमार को सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को जिला यक्ष्मा केंद्र में प्रतिनियुक्त किया है.
तीनों कर्मचारियों को अपने काम के अलावा प्रतिनियुक्त स्थान पर अतिरिक्त रूप से काम करने का आदेश है. अब्दुल मन्नान तो आदेश के साथ ही स्थायी रूप से ब्लड बैंक में कार्य कर रहे हैं.