पीठासीन पदाधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण का हुआ समापन
सीवान : मतदान केंद्र पर मतदान को सहज व सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पीठासीन पदाधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. बताते चलें कि पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया. जानकारी दी गयी कि पीठासीन पदाधिकारी पूर्ण रूप से मतदान केंद्र के प्रभारी होंगे […]
सीवान : मतदान केंद्र पर मतदान को सहज व सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु पीठासीन पदाधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया.
बताते चलें कि पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया. जानकारी दी गयी कि पीठासीन पदाधिकारी पूर्ण रूप से मतदान केंद्र के प्रभारी होंगे और उनके अधीन मतदान पदाधिकारी प्रथम, मतदान पदाधिकारी द्वितीय व मतदान पदाधिकारी तृतीय होंगे.
मालूम हो कि पीठासीन पदाधिकारी इवीएम का कुशलता पूर्वक संचालन,अनुपस्थिति कर्मियों की सूचना निर्वाची पदाधिकारी को देना, मतदान सामग्री प्राप्त करते समय सामग्री की सूची से जांच करना, विशेष रूप से मतदाता रजिस्टर फाॅर्म 17 ए, मतदाता स्लीप, एड्रेस टैग,
अमिट स्याही,उपयोग में लाये जाने वाले प्रपत्र, रबर स्टांप, ग्रीन पेपर सील के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्रों के अलावा वैधानिक प्रपत्र के साथ-साथ मुहर बंद करने के लिए मोम,लाह व गऐंद आदि की जांच अच्छे ढंग से करने की जानकारी दी गयी.प्रशिक्षण के दौरान प्रथम भाग में पीठासीन पदाधिकारियों को कर्तव्य एवं अधिकार तथा द्वितीय भाग में प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान उपकरण के जाेड़ने तथा संचालन की जानकारी व मतदान पदाधिकारी प्रथम,
द्वितीय तथा तृतीय के कार्यों की जानकारी दी गयी. नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग देवेद्र कुमार दर्द ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला धिकारी महेंद्र कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र वीएम म्रिडिल स्कूल तथा वीएम उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सभी मास्टर ट्रेनर तथा कर्मी को दिया. प्रशिक्षण केेंद्र डायट पर मास्टर ट्रेनर विश्व मोहन कुमार सिंह, ट्रेनर कुमार राजकपूर, प्रेम किशोर पांडे व सुधीर शर्मा सहित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे.