मनोज कुमार रजक, विद्युत कार्यपालक अभियंता, सीवान

एसीएम के औचक निरीक्षण में मिली अनियमितता, जुर्माने के साथ दी चेतावनी सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (यात्री प्रबंधन) पवन मिश्र ने रविवार को सीवान जंकशन पर औचक छापेमारी कर खान-पान के वेंडरों की जांच की. जांच के दौरान दो वेंडरों को रेल नीर की जगह दूसरी कंपनी का मिनिरल वाटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 12:21 AM

एसीएम के औचक निरीक्षण में मिली अनियमितता, जुर्माने के साथ दी चेतावनी

सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (यात्री प्रबंधन) पवन मिश्र ने रविवार को सीवान जंकशन पर औचक छापेमारी कर खान-पान के वेंडरों की जांच की.
जांच के दौरान दो वेंडरों को रेल नीर की जगह दूसरी कंपनी का मिनिरल वाटर बेचते हुए पकड़ा. उन्होंने दोनों वेंडरों को चेतावनी देते हुए पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना लगा कर छोड़ दिया. प्लेटफार्म संख्या दो पर यात्रियों के बैठनेवाली कुरसी के नीचे लावारिस रखे फॉरचून कंपनी के करीब छह कार्टन मिनिरल वाटर को जब्त किया गया.
एसीएम की इस छापेमारी से वेंडरों के बीच हड़कंप मचा रहा. एसीएम ने पे एंड यूज शौचालय को भी देखा. उन्होंने शौचालय के रख-रखाव व सफाई पर असंतोष जताया.
एक यात्री ने एसीएम से शिकायत की कि पे एंड यूज का संचालक दो रुपए की जगह 10 रुपये वसूल करता है.सरकुलिंटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा की रेल परिसर में अनधिकृत रूप से कई दुकानें लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट को लिखा जायेगा.
एसीएम ने स्टेशन की साफ-सफाई का भी जायजा लिया.मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक कमलेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version