घर आने के लिए परदेशियों को नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट
पूजा स्पेशल ट्रेन में भी पहले से ही फुल हो गयी हैं सभी श्रेणियों की सीटें सीवान : पर्व त्योहारों के शुरू होने के साथ ही दूसरे प्रांतों पर रहने वाले परदेशी परिवार सहित अपने घर को लौटना चाहते हैं, लेकिन दूसरे प्रांतों से आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों पर आज ही से कन्फर्म बर्थ […]
पूजा स्पेशल ट्रेन में भी पहले से ही फुल हो गयी हैं सभी श्रेणियों की सीटें
सीवान : पर्व त्योहारों के शुरू होने के साथ ही दूसरे प्रांतों पर रहने वाले परदेशी परिवार सहित अपने घर को लौटना चाहते हैं, लेकिन दूसरे प्रांतों से आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों पर आज ही से कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है.
बिहार के लोक आस्था के पर्व छठ में प्राय: सभी परेदशी अपने घर को लौटना चाहते हैं, लेकिन कन्फर्म बर्थ नहीं मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. मुंबई, गुजरात, राजस्थान, नयी दिल्ली व पंजाब से आने वालीं प्राय: सभी प्रमुख ट्रेनों में 17 नवंबर छठ पर्व के पहले कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है.
बहुत से लोगों ने 90 दिनों पूर्व आरक्षण कराने गये, तो उन्हें भी वेटिंग टिकट हाथ लगा. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनका बर्थ कन्फर्म हो जायेगा. नयी दिल्ली से आनेवाली वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, आम्रपाली, लिच्छवी, गरीब रथ, शहीद, न्यूजलपाई गुड़ी एक्सप्रेस,अवध-असम एक्सप्रेस में तो एक तरह से नो रूम की स्थिति है.
यात्रियों को नहीं मिल पाता है तत्काल टिकट
त्योहारों के शुरू होते ही रेल के तत्काल टिकट की मांग बढ़ जाती है. इ टिकट बनाने वाले बिचौलिए भी अनधिकृत रूप से प्राइवेट आइडी से तत्काल टिकट का धंधा करने लगते हैं.पर्व त्योहारों में इनकी मांग अधिक हो जाती है. ये अंकित मूल्य से करीब दो गुना अधिक रुपये लेकर यात्रियों को अवैध रूप से टिकट उपलब्ध कराते हैं.
तत्काल टिकट पर बिचौलियों का कब्जा होने से यात्रियों को काउंटर से तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है.काउंटर खुलने के साथ ही तत्काल टिकट वेंटिंग ही निकलता है. कुछ ऐसे भी लोग सक्रिय हैं जो पहले से दूसरे व्यक्तियों के नाम पर साधारण कन्फर्म टिकट बनवा कर रखते हैं तथा जरूरतमंद यात्री को ऊंचे दामों पर टिकट उपलब्ध कराते हैं.
हालांकि आरपीएफ द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर इन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जाती है, लेकिन इनका धंधा पूर्ण रूप से बंद नहीं हो पाता है.
सीवान से दूसरें प्रांतों में जाने के लिए ट्रेनों की आरक्षण स्थिति:
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम कब तक उपलब्ध नहीं है कन्फर्म टिकट
15707 आम्रपाली एक्स. 18 दिसंबर
14005 लिच्छवी एक्स. 03 दिसंबर
12565 बिहार संपर्क क्रांति 30 दिसंबर
12553 वैशाली सुपर फॉस्ट 30 दिसंबर
14673 शहीद एक्सप्रेस 14 दिसंबर
19602 न्यू जलपाई गुडी एक्स. 04 जनवरी
15909 अवध-असम एक्स. 19 दिसंबर
11060 गोदान एक्सप्रेस 17 दिसंबर
151107 छपरा-मथुरा एक्स. 12 दिसंबर
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाता है.आरक्षण काउंटर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगा है.आरपीएफ द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर टिकट का अवैध रूप से कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.