परचा दाखिला आज से, कड़े प्रबंध
सीवान : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए बुधवार से शुरू हो रहे नामांकन को लेकर एक दिन पूर्व तैयारी को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुटे रहे. नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, जिससे कि नामांकन स्थल पर अराजकता फैलानेवालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके. […]
सीवान : विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए बुधवार से शुरू हो रहे नामांकन को लेकर एक दिन पूर्व तैयारी को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुटे रहे.
नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, जिससे कि नामांकन स्थल पर अराजकता फैलानेवालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके.
नामांकन के लिए प्रत्याशियों को करनी होगी यह तैयारी
दलीय प्रत्याशी को दल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर युक्त जारी सिंबल संबंधित पत्र नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा.
प्रारूप 26 के शपथ पत्र व रिकाॅर्ड रूम से सत्यापित वोटर लिस्ट की प्रमाणित प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से लगानी होगी. एक प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है,
लेकिन इसमें एक ही शपथपत्र लगाना होगा. अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को पांच हजार तथा अन्य को दस हजार नामांकन शुल्क देना होगा.
चौथे चरण का चुनाव कार्यक्रम
परचा दाखिला सात से 14 अक्तूबर तक- दिन 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक.
11 अक्तूबर को रविवार को अवकाश के चलते नहीं होगा नामांकन.
15 अक्तूबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच.
17 अक्तूबर को नामांकन पत्र वापसी की तिथि.
एक नवंबर को जिले के आठों विधान सभा क्षेत्रों में होगा मतदान.
नामांकन को लेकर प्रभावित होगा यातायात
नामांकन पत्रों के दाखिला के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आवागमन के प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग की गयी है. गांधी मैदान के निकट डीएम आवास की तरफ मुड़ने वाले मोड़ के पास, को-ऑपरेटिव बैंक की पूरब की तरफ के रास्ते, सीजेएम कार्यालय को जानेवाले रास्ते,अांबेडकर भवन गेट के सामने, जेपी चौक के पास ड्राॅप गेट बनाया गया ह.
को-ऑपरेटिव बैंक व सीजीएम कार्यालय से आनेवाले रास्ते, नगर पर्षद के बगल से गुजरनेवाले रास्ते को नामांकन अवधि तक बंद रखा जायेगा.
सुरक्षा के किये गये कड़े इंतजाम
परचा दाखिला को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. ड्राॅप गेट , बैरियर व अवरुद्ध मार्गों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व लाठी बल की तैनाती की गयी है.
संपूर्ण विधि व्यवस्था के लिए डीआरडीए के निदेशक कुमार रामानुज व अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता प्रभार में रहेंगे. डीएम कैंपस में वज्र वाहन,अश्रु गैस दस्ता की तैनाती की गयी है.
इनकी है नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी
विधान सभा क्षेत्र सीवान सदर
प्रत्याशी दल नामांकन तिथि
व्यास देव प्रसाद-भाजपा-10 अक्तूबर.
बबलू प्रसाद-जदयू-10 अक्तूबर.
बाल्मिकी प्रसाद-बसपा-13 अक्तूबर.
सुमन यादव-सपा-09 अक्तूबर.
विधान सभा क्षेत्र जीरादेई
आशा पाठक-भाजपा-14 अक्तूबर.
रमेश सिंह कुशवाहा-जदयू-13 अक्तूबर.
अमरजीत कुशवाहा-भाकपा माले-12 अक्तूबर.
विधान सभा क्षेत्र महाराजगंज
डाॅ देवरंजन-भाजपा-13 अक्तूबर.
हेमनारायण साह-जदयू-13 अक्तूबर.
ध्रुप यादव-निर्दलीय-13 अक्तूबर.
विश्वंभर सिंह-निर्दलीय-13 अक्तूबर.
विधान सभा क्षेत्र दरौली
रामायण मांझी-भाजपा-14 अक्तूबर.
सत्यदेव राम-भाकपा माले-12 अक्तूबर.
परमात्मा राम-राजद-10 अक्तूबर.
चंद्रमा प्रसाद-निर्दलीय-9 अक्तूबर.
विधान सभा क्षेत्र दरौंदा
कविता कुमारी-जदयू-13 अक्तूबर.
जितेंद्र स्वामी-भाजपा-12 अक्तूबर.
गणेश राम-बसपा-9 अक्तूबर.
जयशंकर-भाकपा माले-12 अक्तूबर.
शैलेंद्र यादव-निर्दल-14 अक्तूबर.
विधान सभा क्षेत्र बड़हरिया
श्याम बहादुर सिंह-जदयू-10 अक्तूबर.
बच्चा पांडे-लोजपा-13 अक्तूबर.
लालसा पटेल-निर्दलीय-10 अक्तूबर.
मुरारी प्रसाद-निर्दलीय-14 अक्तूबर.
विधान सभा क्षेत्र गोरयाकोठी
देवेशकांत सिंह-भाजपा-14 अक्तूबर.
सत्यदेव प्रसाद सिंह-राजद-14 अक्तूबर.
अशोक कुमार सिंह-निर्दलीय-सात अक्तूबर.
विधान सभा क्षेत्र रघुनाथपुर
मनोज कुमार सिंह-भाजपा-13 अक्तूबर.
हरिशंकर यादव-राजद-12 अक्तूबर.
अमरनाथ यादव-भाकपा माले-12 अक्तूबर.
शर्मिला दूबे-शिव सेना-12 अक्तूबर.
चांद खां-सपा-12 अक्तूबर.