मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल शौचालय के पानी निकासी को लेकर हुई घटनाफोटो़ – 03 घायल व्यक्ति. हसनपुरा . एमएच नगर थाने के सेमरी गांव में शौचालय के पानी की निकासी को लेकर बुधवार को हुई मारपीट में दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में एक […]
मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल शौचालय के पानी निकासी को लेकर हुई घटनाफोटो़ – 03 घायल व्यक्ति. हसनपुरा . एमएच नगर थाने के सेमरी गांव में शौचालय के पानी की निकासी को लेकर बुधवार को हुई मारपीट में दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के ईद महम्मद, जावेद, ब्यूटी, आफरीन, जुबैर खातून व एहसानुल हक तथा दूसरे पक्ष के आफताब व अलीताज शामिल हैं. सभी का इलाज पीएचसी हसनपुरा में चल रहा है़ हालांकि आफताब और अलीताज को मामूली चोटें आयी हैं. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आफताब व अलीताज र्इद महम्मद की निजी जमीन व सड़क में शौचालय के पानी की निकासी के लिए नाली निकाल रहे थे, र्इद महम्मद ने जब मना किया तो उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए मार-पीट करने लगे. तभी उनके भगीना जावेद ने ईंट से मार कर घायल कर दो मोबाइल व गले से सोने की चेन छीन ली. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी़