प्रखंड के सभी बूथ होंगे रैंप व पेयजल सुविधा से युक्त

प्रखंड के सभी बूथ होंगे रैंप व पेयजल सुविधा से युक्त रघुनाथपुर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रखंड के सभी बूथों पर रैंप व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है़ उक्त जानकारी एआरओ सह बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 100 बूथ हैं, जिनमें 98 बूथों पर शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:28 PM

प्रखंड के सभी बूथ होंगे रैंप व पेयजल सुविधा से युक्त रघुनाथपुर . बिहार विधानसभा चुनाव में प्रखंड के सभी बूथों पर रैंप व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है़ उक्त जानकारी एआरओ सह बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 100 बूथ हैं, जिनमें 98 बूथों पर शौचालय की व्यवस्था है , बाकी के 12 बूथों पर शौचालय की व्यवस्था करने के लिए संबंधित पंचायत सचिव को एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया गया है़ उन्होंने बताया कि जिस बूथ पर बिजली की व्यवस्था नहीं है, वहां जेनेरेटर की व्यवस्था की जायेगी. वैसे प्रखंड के पांच बूथों पर ही बिजली का काम बाकी है, जिसके लिए प्रयास जारी है़ वहीं श्री उपाध्याय ने बताया कि दो बूथों पर मिनरल वाटर भी मतदाताओं के लिए उपलब्ध रहेगा़ वहीं वृद्ध व विकलांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट के छात्र भी मौजूद रहेंगे़बीडीओ ने तीन गांवों के ग्रामीणों से किया मतदान करने का आग्रहरघुनाथपुर . बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने प्रखंड के बहेलिया व भांटी गांव के ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. श्री उपाध्याय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि चुनाव के पश्चात ग्राम सभा बुला कर आपकी समस्याओं का समाधान कर गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा़ वहीं श्री उपाध्याय ने बताया कि सिसवन प्रखंड के सुबहाता गांव के ग्रामीणों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. मौके पर सीओ बृजबिहारी कुमार ने जाकर लोगों को समझा-बुझा कर समस्या का हल निकालने का अश्वासन दिया़ उन्होने बताया कि सुबहाता गांव की अधिकतर जमीन रघुनाथपुर प्रखंड की गभीरार पंचायत में पड़ती है़ इसलिए यहां के ग्रामीण अधिकतर सरकारी लाभ से वंचित रह जाते है़ं उन्होंने चुनाव बाद दोनों प्रखंड पदाधिकरियों के संग बैठक कर हल निकालने का अाश्वासन दिया़

Next Article

Exit mobile version