अनुदान नहीं मिलने से किसान परेशान

रघुनाथपुर : एक तो बारिश नहीं होने से फसल बरबाद हो गयी, दूसरी ओर सरकार के निर्देश पर किसानों ने अनुदानित बीज अनुदान मिलने के नाम पर महंगी दर पर खरीदे़ उसके बाद भी अधिकरियों की लापारवाही के कारण प्रतिदिन किसान प्रखंड मुख्यालय या बैंक का चक्कर लगाते दिख रहे है़ं चाहे वह डीजल अनुदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:28 PM

रघुनाथपुर : एक तो बारिश नहीं होने से फसल बरबाद हो गयी, दूसरी ओर सरकार के निर्देश पर किसानों ने अनुदानित बीज अनुदान मिलने के नाम पर महंगी दर पर खरीदे़ उसके बाद भी अधिकरियों की लापारवाही के कारण प्रतिदिन किसान प्रखंड मुख्यालय या बैंक का चक्कर लगाते दिख रहे है़ं

चाहे वह डीजल अनुदान हो या बीज अनुदान, किसानों के खाते में राशि नहीं जाने से किसान परेशान है़ं किसानों ने बीडीओ पंकज कुमार को डीजल अनुदान व बीज अनुदान शीघ्र किसानों के खाते में डालने के लिए एक मांग पत्र सौंपा़ साथ ही पर्याप्त बारिश नहीं होने पर प्रखंड को सूखा घोषित करने की मांग की है़ इस मौके पर रत्नेश्वर सिंह, नरसिंह ठाकुर, बृजकिशोर प्रसाद, मृत्युंजय दूबे, मनन प्रसाद, धर्मनाथ यादव, काशीनाथ सिंह, महिपत सिंह, रामप्रकाश सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version