दरौंदा के 17 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकॉस्टिंग
दरौंदा के 17 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकाॅस्टिंगदरौंदा़ एक नवंबर को चौथे चरण में होनेवाले दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान के दौरान दरौंदा प्रखंड के 17 बूथों पर वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था की जायेगी़ बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान 17 मतदान केंद्रों पर वेेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है़ उत्क्रमित मध्य […]
दरौंदा के 17 मतदान केंद्रों पर होगी वेबकाॅस्टिंगदरौंदा़ एक नवंबर को चौथे चरण में होनेवाले दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान के दौरान दरौंदा प्रखंड के 17 बूथों पर वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था की जायेगी़ बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान 17 मतदान केंद्रों पर वेेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापुर बूथ संख्या 164, राजकीय मध्य विद्यालय करसौत बूथ संख्या 165 एवं 166, मध्य विद्यालय हड़सर पूर्वी बूथ संख्या 182, राजकीय मध्य विद्यालय धनौती बूथ संख्या 184, मध्य विद्यालय हड़सर पश्चिमी बूथ संख्या 185, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथोपुर बूथ संख्या 186 एवं राजकीय मध्य विद्यालय उजायं बूथ संख्या 193 एवं 194, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमापुर बूथ 202 एवं 203, राजकीय मध्य विद्यायलय रूकुंदीपुर बूथ संख्या 204 एवं 205, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालबंगरा 208 एवं 210, राजकीय मध्य विद्यालय कोड़ारी भरौली बूथ संख्या 237, राजकीय मध्य विद्यालय रामगढ़ा बूथ संख्या 216, प्राथमिक विद्यालय कोड़र बूथ संख्या 244, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरही बूथ संख्या 246 एवं 247, लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बगौरा बूथ संख्या 251 एवं ग्राम कचहरी भवन जलालपुर बूथ संख्या 257 पर वेबकास्टिंग किए जाने का प्रस्ताव जिले को भेजा गया है़ इन 17 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे एवं सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जायगी़ नौ साल में भी नहीं बन सकी 12 किमी लंबी सड़कगड्ढों में रंगते हैं वाहनलोसचुनाव का हो चुका है बहिष्कारदरौंदा विस क्षेत्र चुनावी मुद्दाफोटो़ 07 सीवान दरौंदा- सिसवन के भीखपुर से शेखपुरा जानेवाली बदहाल सड़क.दरौंदा़ 2010 में सृजित दरौंदा विधानसभा क्षेत्र का सिसवन प्रखंड पूर्व में रघुनाथपुर विधानसभा का हिस्सा रहा है, जिसका संंबंध कई कद्दावर राजनीतिज्ञों से रहा. समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता रामदेव सिंह, कांग्रेस के वरीय नेता विजय शंकर दूबे व सीवान की लक्ष्मीबाई के रूप में जानी जानेवाली जगमातो देवी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी है़ं बावजूद यहां के लोग आवागमन की असुविधा से दो-चार हो रहे हैं. सिसवन प्रखंड के बीचोबीच भीखपुर से शेखपुरा जाने वाली सड़क की लंबाई 12 किलोमीटर है़ यह वही भीखपुर गांव है, जहां के हिंदू व मुसलिम सूबे का सबसे बड़ा ताजिया निकालते है़ं यह सड़क पिछले 10 सालों से जर्जर है़ हालांकि वर्ष 2006 में जगमातो देवी के विधायक बनने के बाद इस सड़क का दो खंडों में भीखपुर-नवलपुर व नवलपुर-शेखपुरा मार्ग का निर्माण शुरू किया गया, परंतु विभागीय लापरवाही के चलते इन दोनों सड़क का निर्माण नौ साल में भी पूरा नहीं हो सका़ लोस चुनाव 2014 में सड़क के किनारे स्थित सोनबरसा के ग्रामीण बहिष्कार चुके हैं व आगामी एक नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवारों को घेरने का मूड बना रहे हैं. इस सड़क की बदहाली का आलम है कि इस दूरी को सफर करने में वाहनों को भी दो घंटे का समय लग जाता है़ ग्रामीणों बताते हैं कि नवलपुर-शेखपुरा मार्ग के निर्माण कार्य का दो बार शिलान्यास हो चुका है़ बावजूद कछुए की चाल से भी धीमी गति से निर्माण कार्य चल रहा है़ इस संबंध बखरी पंचायत की मुखिया नीलम ने बताया कि मनरेगा मद से भीखपुर-नवलपुर पथ में दो माह पूर्व मरम्मत की गयी है, इससे इस गांव में कीचड़ की समस्या दूर हो जायेगा़ इधर, भीखपुर पंचायत के मुखिय ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि भीखपुर में भी मनरेगा मद से कार्य कराया गया है.