भारत के मानचत्रि पर होगा बिहार का विकास

भारत के मानचित्र पर होगा बिहार का विकासमहाराजगंज. शहर के महादेव सदन के भाजपा कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महिला मोरचा (भाजपा) की महासचिव कमलावती देवी ने कहा कि महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ कुमार देव रंजन हैं. पत्रकारों के एक सवाल में उन्होंने कहा कि दाल की कीमत में जो उछाल हुआ है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:28 PM

भारत के मानचित्र पर होगा बिहार का विकासमहाराजगंज. शहर के महादेव सदन के भाजपा कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महिला मोरचा (भाजपा) की महासचिव कमलावती देवी ने कहा कि महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ कुमार देव रंजन हैं. पत्रकारों के एक सवाल में उन्होंने कहा कि दाल की कीमत में जो उछाल हुआ है, उसे केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. अविलंब दाल की कीमत में गिरावट होगी. मौके पर अनूप कश्यप, शशि भूषण , इंदु कश्यप, रेणु गुप्ता, अर्पणा उपाध्याय, शैलेंद्र प्रसाद कुशवाहा, आनंद शुक्ला, मुन्ना पांडेय आदि उपस्थित थे. महागंठबंधन के नेताओं ने बैठक में बनायी रणनीतिफोटो. 06 – विचार-विमर्श करते महागंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता.महाराजगंज. महागंठबंधन के प्रत्याशी हेम नारायण शाह के नेतृत्व में कांग्रेस, राजद, जदयू के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय के निवास टेघड़ा में एक बैठक की. अध्यक्षता श्याम देव राय ने की. बैठक में रणनीति बनायी गयी. प्रत्याशी हेम नारायण ने कहा कार्यकर्ताओं को जागरूक होकर क्षेत्र में काम करना है. भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. बिहार प्रदेश राजद महासचिव अरविंद गुप्ता ने कहा कि मुकाबला मजबूती से करेंगे. बैठक को रूपचंद यादव, अजय मांझी, अशोक राम, जदयू के झाम बाबा आदि ने संबोधित किया. बैठक में गौतम मुखिया. अजय कुमार, सुदर्शन प्रसाद, अयूब अंसारी, नाग देव यादव, बलिराम ठाकुर, मोहमद इदरिश, रघुनाथ यादव, रामनरेश प्रसाद, सुभाष यादव, संतोष कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, संजय कुमार महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version