25 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद
कुख्यात राजकुमार सिंह के रूप में हुई पहचान उसके पिता ने की पहचान, दो हफ्ते से घर से था लापता पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा पटना मामले की जांच में जुटी पुलिस सीवान : पुलिस ने सराय थाने के समीप एसकेजी शूगर मिल के पीछे से 25 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत […]
कुख्यात राजकुमार सिंह के रूप में हुई पहचान
उसके पिता ने की पहचान, दो हफ्ते से घर से था लापता
पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा पटना
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सीवान : पुलिस ने सराय थाने के समीप एसकेजी शूगर मिल के पीछे से 25 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया, जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के मखदुम सराय निवासी कुख्यात राजकुमार सिंह के रूप में हुई है.
राजकुमार की पहचान उसके पिता मनोज सिंह ने की. पुलिस के अनुसार उसका शव पुरी तरह क्षत विक्षत हो चुका था और मात्र कंकाल ही बचा था.
उसके पिता ने उसके कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की है. उसने ब्लू रंग की जिंस व शर्ट पहन रखी थी. इसी के आधार पर परिजनों ने उसकी पहचान की. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष फेराज आलम ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय, महादेवा ओपी थानाध्यक्ष मुमताज आलम भी घटना स्थल पर पहुंचे.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने किसी तरह का पोस्टमार्टम संभव नहीं होने की बात कही. इसके बाद शव को फोरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि राजकुमार के पिता मनोज सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें मुहल्ला निवासी राजेश कुमार के साथ मृत राजकुमार के जाने की बात कही गयी है. उसके पिता के मुताबिक राजेश व राजकुमार एक साथ घर से करीब 15 दिन पहले रवाना हुए.इसके बाद राजकुमार का कोई अता-पता नहीं था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान राजकुमार के पिता के आधार पर की गयी है. पुलिस भी अपनी तरफ से जांच में जुटी है. फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा.