बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया. पहले दिन एक दलीय प्रत्याशी समेत चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. सीवान/महाराजगंज : […]
बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार को जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया.
पहले दिन एक दलीय प्रत्याशी समेत चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.
सीवान/महाराजगंज : कलेक्ट्रेट परिसर में सीवान सदर, बड़हरिया व दरौली, डीडीसी कार्यालय में दरौंदा, एसडीओ कार्यालय में रघुनाथपुर व इसी कैंपस में मौजूद डीसीएलआर कक्ष में जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के लिए नामांकन के इंतजाम किये गये हैं.
महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय कैंपस में उपसमाहर्ता भूमि सुधार के कार्यालय में गोरेयाकोठी व एसडीओ कार्यालय में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र का परचा दाखिल हो रहा है.
सुबह से ही नामांकन को लेकर इन कार्यालयों में गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही.जीरादेई की सीट से शिव सेना के उदेश्वर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ पार्टी के बिहार अध्यक्ष कशलेंद्र शर्मा व पंजाब के अध्यक्ष योगराज शर्मा मौजूद थे. जबकि अपराह्न तीन बजे तक यहां अन्य निर्धारित नामांकन कक्षों में सन्नाटा छाया रहा .
उधर, महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय उपसमाहर्ता भूमि सुधार के कक्ष में गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में तीन लोगों ने परचा दाखिल किया, जिनमें त्रिभुवन राम, रेणु यादव व अशोक सिंह शामिल हैं.
सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध : नामांकन को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. निर्धारित ड्राॅप गेट, बैरियर व अवरुद्ध मार्गों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग व मार्गों में परिवर्तन किया गया है.गांधी मैदान के निकट, डीएम आवास की ओर जानेवाले मोड़ के पास,को-ऑपरेटिव बैंक के पूरब के मार्ग, सीजेएम कोर्ट मार्ग,अांबेडकर मार्ग, जेपी चौक के समीप बने ड्राॅप गेट पर पुलिस तैनात थी.
को-ऑपरेटिव बैंक व सीजेएम कार्यालय से आनेवाले रास्ते, नगर पर्षद के बगल से गुजरने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी.